15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज महाकुंभ 2025: रेलवे चलाएगा 800 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन, 15 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद

प्रयागराज में 2025 में होने वाला महाकुंभ बेहद भव्य होगा. इसमें अभी तक के सबसे अधिक 15 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में रेलवे ने इसके मद्देनजर 800 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है, जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं हो.

Prayagraj: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए तैयारियां चल रही हैं. योगी सरकार ने संबंधित विभागों को सभी कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करने का निर्देश दिए हैं. महाकुंभ में 15 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. इसके मद्देनजर रेलवे ने छह प्रमुख स्नान पर्व पर 800 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है.

तीर्थयात्रियों के यातायात से निपटने के लिए एनसीआर, एनईआर और एनआर के नौ स्टेशनों की योजना बनाई गई है. अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन समेत शहर के नौ स्टेशनों से श्रद्धालुओं को मिलेंगी. इसके अलावा महाकुंभ के लिए प्रयागराज में 837 करोड़ों रुपये से रेलवे अंडर ब्रिज और रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे. इसकी हरी झंडी भी दे दी गई है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की है. उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार से तैयारियों को लेकर कई सवाल जवाब भी किये. महाकुंभ के लिए उत्तर मध्य रेलवे को नोडल बनाया गया है. यह प्रयागराज में उत्तर रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से संचालित होने वाली सुविधा व महाकुंभ को लेकर चल रही योजनाओं की निगरानी व अगुवाई भी कर रहा है.

Also Read: UP: टेढ़ी पटरियों से गुजरी नीलांचल एक्सप्रेस, लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टला, जांच के आदेश

प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगज, छिवकी, नैनी, पूर्वोत्तर रेलवे के रामबाग व झूंसी एवं उत्तर रेलवे के प्रयागराज संगम, प्रयाग व फाफामऊ रेलवे स्टेशन से महाकुंभ से संबंधित यात्री सुविधाओं का संचालन होगा. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शुभम चौधरी ने प्रयागराज संगम प्रयाग व फाफामऊ में महाकुंभ को लेकर चल रही तैयारी के बारे में रेल मंत्री को जानकारी दी.

प्रयागराज जनपद में तीन रेलवे जोन के रेलवे स्टेशन मौजूद हैं. समीक्षा बैठक के दौरान सभी रेल मंडल प्रबंधक की ओर से कुंभ की अब तक की हुई तैयारियों की समीक्षा रिपोर्ट पेश की गई. रेल मंत्री ने सभी को महाकुंभ शुरू होने से तीन महीना पहले ही सभी कार्य पूर्ण करने और सुरक्षा संरक्षा को सर्वोपरि रखने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें