11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज में महिला दुकानदार से चार किलो टमाटर की लूट, 10 रुपए की खरीद को लेकर हुआ विवाद, जानें मामला

प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र में टमाटर को लेकर हुई लूट और मारपीट की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इससे लेकर लोग पुलिस पर सवाल उठाने लगे. वहीं पीड़ित महिला ने प्रकरण को लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है.

Prayagraj: देशभर में टमाटर के बढ़ते दामों के कारण जहां आम आदमी की रसोई से ये गायब हो गया है, वहीं अब इसकी लूट का मामला सामने आया है. प्रयागराज में लूट का विरोध करने पर दबंगों ने महिला दुकानदार समेत परिजनों की पिटाई की और जाते समय टमाटर लूटकर ले गए. पुलिस ने मोलभाव के विवाद के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

मामला प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र के कुसमीपुर गांव का है. यहां संतोष देवी की दुकान पर एक युवक 10 रुपए का टमाटर लेने आया. महिला दुकानदार ने महंगे दामों का हवाला देते हुए इतने रुपए में टमाटर देने से इनकार कर दिया. उसने युवक को बताया कि टमाटर का भाव 120 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है. इसलिए 10 रुपए का टमाटर नहीं दिया जा सकता. आरोप है कि इससे युवक भड़क गया और महिला दुकानदार के साथ अभद्रता करने लगा.

महिला के परिजनों ने गाली गलौज का विरोध किया. इसके कुछ देर बाद दबंग युवक ने दुकान पर साथियों को बुला लिया. आरोप है कि दबंगों ने महिला दुकानदार समेत उसके ससुर और बेटे का लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा और जाते समय चार किलोग्राम टमाटर लूटकर ले गए.

Also Read: शाहजहांपुर: श्मशान घाट में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस, इन पर गहराया शक

इसके बाद पीड़ित महिला झूंसी थाने शिकायत करने पहुंची. दबंगों को महिला के थाने जाने की भनक लग गई. दबंग अगले दिन दोबारा महिला की दुकान पर पहुंचे और पुलिस में शिकायत नहीं करने की धमकी दी. पीड़ित पक्ष ने डॉयल 100 पर सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंकज नाम के एक आरोपी को पकड़कर थाने ले गई.

उधर चार किलोग्राम टमाटर लूट की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. लोग इस प्रकरण के पीछे टमाटर की कीमत आसमान पर पहुंचने को वजह मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

प्रकरण को लेकर झूंसी थाना प्रभारी वैभव सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में टमाटर लूट की खबर के तौर पर मामले का जिक्र किया जा रहा है. हालांकि टमाटर मोल भाव को लेकर विवाद हुआ, जिसमें सब्जी विक्रेता महिला ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी और तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. एक व्यक्ति पंकज को हिरासत में लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें