प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक अहमद के परिवार और उसके गुर्गों के खिलाफ एक्शन का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में रसूलाबाद इलाको में मोहम्मद गुलाम के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. दो बुलडोजर के जरिए गली में स्थित मकान को ध्वस्तकर दिया गया. मौके पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अफसर और पुलिस फोर्स मौजूद है.
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक और उससे गुर्गों पर शिकंजा कसने के लिए एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस तमाम कार्रवाई कर रही हैं. इसके साथ ही अवैध निर्माण को गिराने की भी कार्रवाई जारी है. घटना के बाद से 60 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. इसमें उनके अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दिया गया था. शूटर गुलाम हसन के घर पर किसी के नहीं मिलने पर नोटिस चस्पा किया गया था. इसके बाद परिवार के सदस्य सामने नहीं आए. अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने आज यानी सोमवार को बिना नक्शा पारित किए मकान निर्माण के कारण इसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी.
Also Read: प्रयागराज: नेपाल में अतीक के बेटे असद और शूटर्स को पनाह देने वाला कय्यूम अंसारी गिरफ्तार, STF कर रही पूछताछउमेशपाल हत्याकांड को लेकर शूटर मोहम्मद गुलाम पर पांच लाख का इनाम घोषित है. सीसीटीवी में गुलाम फायरिंग करता नजर आया है. शूटआउट के बाद से ही मो. गुलाम फरार है. गुलाम का मकान तेलियरगंज के रसूलाबाद में है. यहां कार्रवाई से पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आसपास के मकानों को खाली कराया, जिससे उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो.
#WATCH | UP: Local Administration demolishes the property of shooter Ghulam in Prayagraj. He is accused in the Umesh Pal murder case. pic.twitter.com/QAvAKf9MFG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 20, 2023
उमेश हत्याकांड के बाद से अब तक माफिया अतीक अहमद के तीन करीबियों के अवैध निर्माण को गिराया जा चुका है. पीडीए के एक अधिकारी के अनुसार, शूटर गुलाम मोहम्मद ने 335 वर्ग मीटर में मानचित्र पास कराए बिना राजकीय आस्थान की जमीन पर अवैध निर्माण किया था. अवैध निर्माण गिराने के लिए पीडीए की तरफ से 13 फरवरी को ध्वस्तीकरण का आदेश पारित कर दिया गया था.