12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board 10th Result 2023 Live: यूपी बोर्ड के 10वीं में 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास, देखें टॉपर्स लिस्ट

UP Board 10th Result 2023 Live: यूपी बोर्ड दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख सकते हैं. यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर जारी किया गया. अगर जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो कॉपियों की दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको री-इवैल्युएशन फॉर्म भरने के साथ ही फीस भी जमा करनी होगी. रिजल्ट से जुड़ी हर पल की खबरें जानने के लिए बने रहे प्रभात खबर डिजिटल के साथ...

लाइव अपडेट

जानें यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में कितने परीक्षार्थी हुए पास

UP Board 10th Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले कुल परीक्षार्थियों में से 25,70,987 छात्रों को पास घोषित किया गया है. जो 89.78 प्रतिशत है.

आगरा के टॉपर्स लिस्ट

Up Board 10Th Result 2023 Live: यूपी बोर्ड के 10वीं में 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास, देखें टॉपर्स लिस्ट
Up board 10th result 2023 live: यूपी बोर्ड के 10वीं में 89. 78 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास, देखें टॉपर्स लिस्ट 1

ये पांच परीक्षार्थी प्रदेश टॉपर

Up Board 10Th Result 2023 Live: यूपी बोर्ड के 10वीं में 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास, देखें टॉपर्स लिस्ट
Up board 10th result 2023 live: यूपी बोर्ड के 10वीं में 89. 78 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास, देखें टॉपर्स लिस्ट 2

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में टॉपर्स की लिस्ट

Up Board 10Th Result 2023 Live: यूपी बोर्ड के 10वीं में 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास, देखें टॉपर्स लिस्ट
Up board 10th result 2023 live: यूपी बोर्ड के 10वीं में 89. 78 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास, देखें टॉपर्स लिस्ट 3
Up Board 10Th Result 2023 Live: यूपी बोर्ड के 10वीं में 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास, देखें टॉपर्स लिस्ट
Up board 10th result 2023 live: यूपी बोर्ड के 10वीं में 89. 78 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास, देखें टॉपर्स लिस्ट 4

यूपी बोर्ड के 10वीं में 89.78 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने किया टॉप

यूपी बोर्ड 10वीं में 89.78 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें 93.34 छात्राएं और 86.64 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. प्रियांशी ने 600 में से 590 अंक हासिल किए हैं. वहीं कानपुर के कुशाग्र और अयोध्या के मिस्कत नूर ने 600 में से 587 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. दोनों ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. मेरिट लिस्ट में तीसरे पायदान पर तीन परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है. इनमें मथुरा के कृष्णा झा, पीलीभीत के अर्पित गंगवार और सुलतानपुर की श्रेयशी सिंह ने 97.7 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. इन सभी ने 600 में से 586 नंबर हासिल किए.

UP Board 10th Result 2023 Live:  कुछ ही मिनट बाद शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

यूपी बोर्ड के 10वीं के नतीजों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. करीब 30 मिनट बाद नतीजों को लेकर प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. लाखों छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

UP Board 10th Result 2023 Live: कानपुर में 51,541 परीक्षार्थियों को हाईस्कूल के रिजल्ट का इंतजार

यूपी बोर्ड की परीक्षा में कानपुर में इस बार 51541 परीक्षार्थी शामिल थे. इनमें हाईस्कूल में 26917 छात्र और 24624 छात्राएं थी. ये सभी परीक्षाफल घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं.

UP Board 10th Result 2023 Live: हाईस्कूल के परीक्षार्थी ऐसे देखें रिजल्ट

UP Board 10th Result 2023 Live: यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2023 का परिणाम कुछ देर में जारी होने वाला है. नतीजे यूपी बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in व www.upresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं.

  • सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद 10वीं के स्टूडेंट्स होमपेज पर UP Board High School Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें.

  • स्क्रीन पर यूपी बोर्ड रिजल्ट खुल जाएगा.

  • इसे चेक और डाउनलोड करें.

UP Board 10th Result 2023 Live: माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट से पहले दी परीक्षार्थियों को बधाई

प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने यूपी बोर्ड रिजल्ट से पहले स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, 'आज यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हुई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल आ रहा है. परीक्षा में शामिल हुये सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं! जिन छात्रों का रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक ना हो तब भी उन्हें परेशान नहीं होना है, ज़िंदगी में हर अनुभव की कीमत है, भविष्य में और बेहतर करने के तमाम मौके मिलेंगे. तनावरहित और धैर्य से भरपूर जीवन ही आपके भविष्य को उज्जवल बनायेगा. एक बार फिर सभी होनहार बच्चों को ढ़ेर सारा प्यार!'

UP Board 10th Result 2023 Live: टॉप करने वाले परीक्षार्थियों को मिलेगा पुरस्कार

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में टॉप रैंक हासिल करने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कार दिया जाएगा. कैश प्राइज के अलावा अन्‍य इनाम भी दिए जाएंगे. पहली रैंक लाने वाले को टॉपर को एक लाख रुपये नकद इनाम मिलता है. इसके अलावा अन्य पुरस्कार भी दिए जाते हैं.

UP Board 10th Result 2023 Live: यूपी बोर्ड वेबसाइट पर विजिट कर रहे लाखों लोग

यूपी बोर्ड की ओर से इस बार कुल 58 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के नतीजे 1.30 बजे घोषित किए जाएंगे. इसके लिए लाखों अभिभावक और परीक्षार्थी रिजल्ट को लेकर यूपीएमएसपी की वेबसाइट पर लगातार विजिट कर रहे हैं. ऐसे में वेबसाइट के क्रैश होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से वेबसाइट पर ट्रैफिक को लेकर पहले से इंतजाम किए गए हैं. अगर, फिर भी परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत हो, तो उन्हें प्रभात खबर पर पूरी डिटेल मिलेगी

UP Board 10th Result 2023 Live: पिछले वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप 5 में परीक्षार्थियों के नंबर

  • पहला स्थान- प्र‍िंस पटेल- 586 नंबर (97.67%)

  • दूसरा स्थान- संस्‍कृति ठाकुर-585 नंबर( 97.50%)

  • दूसरा स्थान- किरण कुशवाहा- 585 नंबर (97.50%)

  • तीसरा स्थान- अनिकेत शर्मा- 584 नंबर ( 97.33%)

  • चौथा स्थान- पलक अवस्‍थी- 583 नंबर (97.17%)

  • चौथा स्थान- आस्‍था सिंह- 583 नंबर ( 97.17%)

  • पांचवा स्थान- एकता वर्मा- 582 नंबर (97.0%)

UP Board 10th Result 2023 Live: पिछले वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप टेन टॉपर्स में ये छात्र रहे थे शामिल

  • पहला स्थान- प्र‍िंस पटेल- 586 नंबर (97.67%)

  • दूसरा स्थान- संस्‍कृति ठाकुर-585 नंबर( 97.50%)

  • दूसरा स्थान- किरण कुशवाहा- 585 नंबर (97.50%)

  • तीसरा स्थान- अनिकेत शर्मा- 584 नंबर ( 97.33%)

  • चौथा स्थान- पलक अवस्‍थी- 583 नंबर (97.17%)

  • चौथा स्थान- आस्‍था सिंह- 583 नंबर ( 97.17%)

  • पांचवा स्थान- एकता वर्मा- 582 नंबर (97.0%)

  • पांचवा स्थान- अथर्व श्रीवास्तव- 582 (97.00%)

  • पांचवा स्थान- नेंसी वर्मा- 582 (97.00%)

  • पांचवा स्थान- प्रांशी द्विवेदी- 582 (97.00%)

  • छठा स्थान- शीतल वर्मा- 581 (96.83%)

  • सातवां स्थान- इशिता वर्मा- 579 (96.50%)

  • सातवां स्थान- कशिश यादव- 579 (96.50%)

  • सातवां स्थान- हर्षिता वर्मा- 579 (96.50%)

  • आठवां स्थान- अजय प्रताप सिंह- 578 (96.33%)

  • आठवां स्थान- राज यादव- - 578 (96.33%)

  • आठवां स्थान- ओमशी सिंह- 578 (96.33%)

  • आठवां स्थान- अंजलि चौहान- 578 (96.33%)

  • आठवां स्थान- आशुतोष कुमार- 578 (96.33%)

  • नौवां स्थान- शिवा- 577 (96.17%)

  • नौवां स्थान- अनुप्रिया जैन- 577 (96.17%)

  • नौवां स्थान- रोशनी निशाद - 577 (96.17%)

  • दसवां स्थान- अभय पटेल - 576 (96.00%)

  • दसवां स्थान- हर्षिता सिंह - 576 (96.00%)

  • दसवां स्थान- आस्था तिवारी - 576 (96.00%)

  • दसवां स्थान- निष्ठा यादव - 576 (96.00%)

  • दसवां स्थान- अंशु यादव - 576 (96.00%)

UP Board 10th Result 2023 Live: यूपी बोर्ड रिजल्ट एक क्लिक में ऐसे चेक करें

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद मंगलवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. इसका छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं रिजल्ट घोषित होने के बाद उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां पर रिजल्ट से संबंधित पूरी जानकारी दी जा रही है. इस तरह उसे चेक किया जा सकता है.

  • यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।

  • यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट नाम का लिंक दिया हो.

  • जिस क्लास के नतीजे आपको देखने हैं उसके लिंक पर जाएं और क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने डिटेल्स डालें.

  • डिटेल डालकर सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

UP Board 10th Result 2023 Live:यहां देख सकते हैं 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट

यूपी बोर्ड दसवीं का रिजल्ट आज जारी होगा. 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख सकते हैं. यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर जारी किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें