14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: दिग्विजय सिंह बोले- 2024 में महागठबंधन निभाएगा अहम भूमिका, UCC को लेकर सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने यूसीसी को लेकर सरकार पर सही तरीके से काम नहीं करने के आरोप लगाए. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 में महागठबंधन के अहम भूमिका निभाने की बात कही है.

Prayagraj: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और विपक्षी दल अपने-अपने समीकरण साधने में जुट गए हैं. भाजपा ने जहां एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार बनने का दावा किया है, वहीं कांग्रेस सहित अन्य दलों ने महागठबंधन को जीत मिलने की बात कही है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रयागराज में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन अहम भूमिका निभाएगा. देश की जनता भाजपा सरकार में व्याप्त महंगाई और बेरोजगारी से तंग आ गई है. इसका जवाब वह आम चुनाव में देगी.

दिग्विजय सिंह ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इस हिंसा में कई लोगों की जान जा चुकी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए घातक साबित होगा.

Also Read: UP Flood: हिमाचल और उत्तराखंड के बाद यूपी में बाढ़ का खतरा, सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- अलर्ट मोड में रहें विभाग

दिग्विजय सिंह सोमवार को प्रयागराज पहुंचे. यहां पर कुछ देर रुकने के बाद वह सड़क मार्ग से मीरजापुर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से देश के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. इसका पार्टी को भी फायदा मिलेगा.

देश में यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर भी उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार मंशा पर सवाल उठाए. यूसीसी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बयान दे चुके हैं. उन्होंने हाल ही में कहा कि दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा. सुप्रीम कोर्ट भी कई बार कह चुका है कि समान नागरिक संहिता बनाओ. नागरिक संहिता के नाम पर मुसलमानों को भड़काया जा रहा है. वहीं दिग्विजय सिंह ने इन दावों पर सवाल उठाए. कांग्रेस यूसीसी के मुद्दे पर सरकार को घेरने में जुटी है.

प्रयागराज एयरपोर्ट पर दिग्विजय सिंह के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनके स्वागत के लिए पहुंच गए. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इसके बाद वह सड़क मार्ग से मीरजापुर के लिए रवाना हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें