बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और रूपौली से जदयू विधायक बीमा भारती का पशु प्रेम उस वक्त देखने को मिला जब उनके पालतू कुत्ते ‘कृष्णा’ ने 19 साल तक साथ रहने के बाद अपनी आंखे हमेशा के लिए मूंद ली. जिसके बाद विधायक ने अपने पालतू डॉगी कृष्णा का हिंदू रीति रिवाज और बैंड बाजा के साथ अंतिम संस्कार किया.
इससे पहले शव यात्रा निकाली गयी. इस दौरान उनके पालतू कृष्णा को उनके पति अवधेश मंडल और बेटे राज कुमार राज ने कंधा दिया. शव यात्रा में शामिल सभी लोगों की आंखें नम हो गयीं.
अंतिम विदाई के समय बीमा भारती के आंखे से बरबस आंसू छलक पड़े. विधायक बीमा भारती ने कृष्णा की मौत पर बड़े भावुक होकर कहा कि उनके पति काफी कम उम्र में लाये थे. तब से वह घर में इस तरह घुल-मिल गया था जैसे परिवार का एक सदस्य हो. आखिरी उम्र तक उसने साथ निभायी. आज उसकी कमी सभी को खल रही है. उसके इस प्यार के चलते ही घरवालों ने सम्मान पूर्वक उसका अंतिम संस्कार किया.
विधायक बीमा भारती ने कृष्णा की आखिरी विदाई से जुड़ा एक भावुक संदेश फेसबुक पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘आज हमारे घर का लाडला कृष्णा (हमारा पालतू कुत्ता) हम सभी को छोड़कर परलोक सिधार गया.
2004 में मेरे पति अवधेश मंडल उसे खरीदकर लाये थे और देखते ही देखते वह हम सभी का वफादार बन गया था.’ आगे उन्होंने लिखा, ‘जब हमारे पति के ऊपर ब्लॉक परिसर में विवाद हुआ, तब दूसरे पक्ष के द्वारा हमारे कृष्णा भी एफआइआर में नामजद किया गया था.
Also Read: Photos: पटना में फेंका जलती हुई सिगरेट का टुकड़ा, तीन दुकानें, चार कार और ऑफिस जल कर खाकआज नम आंखों से हिन्दू रीति रिवाज के साथ कृष्णा को अंतिम विदाई दी गयी है. ईश्वर उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें.’