26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट, डीपीआर को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी ये जानकारी

नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद चिराग पासवान को पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट दिया है. चिराग पासवान की ओर से भेजे गये पत्र के उत्तर में नागरिक विमानन मंत्री ने लिखा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट के नये सिविल टर्मिनल का निर्माण जल्द पूरा कराया जायेगा.

पटना. पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर अच्छी ख़बर है. नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद चिराग पासवान को पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट दिया है. चिराग पासवान की ओर से भेजे गये पत्र के उत्तर में नागरिक विमानन मंत्री ने लिखा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट के नये सिविल टर्मिनल का निर्माण जल्द पूरा कराया जायेगा. उन्होंने आगे लिखा है कि इसके डीपीआर के लिए कंसलटेंट नियुक्ति करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बिहार में दरभंगा के साथ-साथ पूर्णिया में भी नया सिविल टर्मिनल बनाया जाना है. दरभंगा एयरपोर्ट के नये सिविल टर्मिनल के लिए प्रस्तावित डिजाइन सामने आ चुका है. ऐसे में अब पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर आये इस अपडेट के बाद इस इलाके के लोगों को एयरपोर्ट की सुविधा जल्द मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है.

मंत्री ने जल्द निर्माण का दिया भरोसा 

मंत्री ने अपने उत्तर में लिखा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट का रनवे 9 हजार फुट का है जो एबी-321 प्रकार के विमान के लिए उपयुक्त है. इस एयरपोर्ट को पीएम पैकेज 2015 के तहत चालू किया जाना है. इसके लिए मंत्रालय ने अब तक 150 करोड की राशि आवंटित कर दी है. मंत्री ने स्वीकार किया है कि राज्य सरकार की ओर से उन्हें नये सिविल टर्मिनल के लिए 52.18 एकड़ भूमि अधिग्रहित कर दी जा चुकी है. इसके साथ ही एयरपोर्ट से एनएच तक चार लेन सड़क निर्माण का काम भी रज्य सरकार करने जा रही है. मंत्री ने लिखा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए डिजाइन और डीपीआर बनाने का काम जल्द ही शुरू किया जायेगा. इसके लिए एजेंसी की नियुक्ति की जा रही है.

Undefined
पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट, डीपीआर को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी ये जानकारी 2
बिहार सरकार ने दूर कर दी सभी बाधाएं 

बिहार के चौथे एयरपोर्ट के रूप में पूर्णिया स्थित एयरबेस पर सिविल टर्मिनल की तमाम बाधाएं दूर कर ली गयीं हैं. इसी साल निर्माण के काम का शुभारंभ होने का दावा किया जा रहा है. बिहार कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 30 मई को मंजूरी दे दी गयी. इसके साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नागरिक विमानन मंत्रालय के सभी शर्तो को बिहार सरकार ने स्वीकार कर लिया है. इसके बाद पूर्णिया हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव के निर्माण के लिए एएआई और राज्य सरकार के बीच एमओयू की स्वीकृति भी दे दी गयी है.

सांसद ने भी की थी मंत्री से मुलाकात 

पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने भी केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी. सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा था कि विमान सेवा की शुरूआत करने के लिए राज्य सरकार ने अतिरिक्त 15 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दिया है. एनएच कनेक्टिविटी के लिए भी राज्य सरकार ने जमीन का आवंटन कर रखा है. इसके बाद एयरपोर्ट निर्माण को मंजूरी मिली है. सांसद संतोष कुशवाहा ने मामले में जानकारी दी कि पूर्णिया हवाई अड्डा पर नए सिविल इन्क्लेव के निर्माण हेतु एयरपोर्ट अथॉरिटी और राज्य सरकार के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुका.

जल्द शुरू होगा पूर्णिया एयरपोर्ट के बिल्डिंग के निर्माण

एयरपोर्ट के निर्माण के बाद आम लोगों को काफी फायदा होगा. जिलेवासियों के साथ ही आसपास के जिले के लोगों भी इससे फायदा होगा. नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस पत्र के बाद कहा जा रहा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट के बिल्डिंग के निर्माण कार्य अब जल्द ही शुरू हो जायेगा. अगले साल तक यहां के लोग एयरपोर्ट चालू होने की उम्मीद लगाये बैठे हैं. लोगों का कहना है कि पूर्णिया में एयरपोर्ट चालू होने के बाद इस जिले का काफी विकास होगा. अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में एयरपोर्ट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए आगे बढ़ा काम

राज्य सरकार के मंत्री संजय झा इस संबंध में कहते हैं कि बिहार सरकार राज्य में एयरपोर्ट के विकास के लिए गंभीर है. केंद्र की ओर से जो कुछ मांगा जा रहा है, बिहार सरकार उसे देने का काम कर रही है. इसके बावजूद निर्माण की गति काफी धीमी है. उन्होंने कहा कि जहां दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं का विस्तार करना है, वहीं पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की बाधा अब दूर हो चुकी है. एयरपोर्ट के लिए जमीन बिना अतिक्रमण के राज्य सरकार अथॉरिटी को उपलब्ध करा दी है. फोरलेन से सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी देगी और बिजली-पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी. पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण से कई जिलों की लाखों की आबादी को एयरपोर्ट का सीधा फायदा मिलेगा.

लोगों की उम्मीद बढ़ी 

एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया से जुड़े सदस्य नंद किशोर सिंह और पंकज नायक ने कहा कि लंबे समय से अधर में अटके पूर्णिया एयरपोर्ट का तोहफ़ा अब शहरवासियों को मिलने वाला है. पूर्णिया एयरपोर्ट से जुड़ी वह पेंच जो राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच थी वो दूर हो चुकी है. एमओयू के प्रारूप को स्वीकृति मिलने के साथ ही एयरपोर्ट निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसके चालू होने से न सिर्फ सीमांचल और कोसी बल्कि आसपास के 10 जिलों के करोड़ों की आबादी के लिए खुशी की खबर आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें