Bihar Weather Heavy Rain Flood Latest Update : पूर्णिया : बिहार में पूर्णिया के धमदाहा प्रखंड क्षेत्र में रविवार के सुबह से हो रही लागातार मूसलाधार वर्षा और इस दौरान हुए वज्रपात में धमदाहा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी में तीन के मौत होने की बात सामने आयी है. इस घटना ने पूरे इलाके के लोगों को झकझोड़ कर रख दिया है. बताया जाता है कि तीनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. मिली जानकारी के अनुसार धमदाहा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी गांव के तिलंगवा कुड़िया टोला में रविवार के सुबह में हो रहे मूसलाधार वर्षा के दौरान वज्रपात हुआ. मरने वालों में दो पुरुष एवं एक महिला शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि मृतकों में कैलाश मंडल (55 वर्ष) पिता-स्व. छोटन मंडल, पुत्र कैलाश मंडल (18 वर्ष) एवं पुत्रवधु निभा देवी (19 वर्ष) पति-अंकुश मंडल है. घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वज्रपात मृतक के घर के पीछे बाड़ी में हुआ, जिसके चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना की खबर फैलते ही मृतक के घर पर आसपास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी. सूचना मिलने पर धमदाहा थानाध्यक्ष राजकिशोर शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उन्होंने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मरने वाले लोगों में किसी को भी पता नहीं था कि रविवार के सुबह से हो रही मूसलाधार वर्षा और इस दौरान हो रहे वज्रपात में उनके ही घरों के एक साथ तीन लोगों की मौत हो जाएगी. मृतकों के परिजनों ने बताया कि जिस समय बारिश हो रही थी. तभी तीनों लोग अपने घर के आंगन के तरफ बरामदे पर ही बैठे हुए थे. इसी दरम्यान घर के बगल में ही लगे एक पेड़ पर वज्रपात हुआ. जिसके चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. जिसके बाद एक साथ घर के लोगों में चीख-पुकार होने लगी. जिसने भी इस दुर्दांत घटना को सुना. उन सभी के आंखों से बरबस आंसू निकल पड़े.
वज्रपात में जिस महिला की मौत हुई है, उसके बारे में परिजनों ने बताया कि वो इसी परिवार की पुत्रवधू थी. जिसकी शादी इसी माह 06 जुलाई को मृतक कैलाश मंडल के बड़े बेटे अंकुश मंडल से हुई थी. उसे क्या पता था कि उसका उनके पति के साथ बस कुछ दिनों का ही है. इस हृदयविदारक घटना से पूरे आसपास के इलाकों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है, तो वहीं मृतिका के पति अंकुश मंडल एवं उनकी मां रीता देवी बार-बार अपने लोगों को खोने के गम में रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी.
इस हृदय विदारक घटना के सुनते ही मुखिया पति सह जदयू नेता अमर मंडल मृतकों के घर पहुंच उनके परिजनों को ढाढस बंधाते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया, तो वहीं भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह पंकज ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया. राजद के पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा राजद परिवार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रसाशन से अपील किया है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सरकार द्वारा आपदा राहत कोष से दी जाने वाली सहायता राशि प्रदान किया जाए.
Upload By Samir Kumar