Purnea: शहर के मैक्स-7 अस्पताल में कार्यरत डीएम कॉडियोलॉजिस्ट डॉ सोमनाथ मुखर्जी की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी. हैरत की बात यह है कि सोमवार की देर रात तक डॉक्टर ने अस्पताल के आइसीयू में ड्यूटी की. रात दो बजे रोगी देखने के बाद वे अपने चैंबर में चले गये, जहां मंगलवार की सुबह अस्पताल कर्मियों ने उन्हें मृत पाया. घटना के बाद अस्पताल में सनसनी फैल गयी.
Also Read: Saharsa: फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटकांड मामले में दो गिरफ्तार, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस व बाइक बरामद
सूचना के बाद के.हाट थाने की पुलिस के साथ सदर एसडीपीओ एसके सरोज अस्पताल पहुंचे. इसी दौरान एफएसएल की टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच की. सदर एसडीपीओ ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट खुलासा हो जायेगा.
Also Read: Bhagalpur: फेसबुक पर भागलपुर एसपी को गिरफ्तारी की चुनौती देनेवाला कुख्यात पुलिस की गिरफ्त से फरार
उन्होंने बताया कि डॉक्टर के कमरे से बेहोशी की कुछ दवाइयां और स्लाइन सेट मिले हैं. बताया जाता है कि रविवार से ही वे मानसिक रूप से कुछ बीमार नजर आ रहे थे. बावजूद इसके सोमवार की देर रात तक उन्होंने आइसीयू में रोगियों को देखा भी था. अनुसंधान में यह भी पता चला है कि सोमवार की शाम में मृतक डॉक्टर की किसी शख्स से मोबाइल पर हॉट टॉक हो रहा था.
Also Read: Saharsa: विवाह समारोह में युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष को बनाया गया मुख्य अतिथि, डॉ गौतम कृष्ण बोले…
पुलिस ने बताया कि मृतक के मोबाइल को जब्त कर उसका सीडीआर खंगाला जायेगा. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन पूर्णिया पहुंच चुके हैं. उनके आवेदन के आधार पर घटना की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. डॉक्टर के चैंबर की जांच की गयी, वहां से सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस हादसे से अस्पताल प्रबंधन मर्माहत है.
अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि मृतक 35 वर्षीय डॉ सोमनाथ मुखर्जी कोलकाता के निवासी थे. आठ माह पूर्व उनकी शादी हुई थी. वे विगत तीन वर्ष से अस्पताल में कार्यरत थे और पूर्णिया के लाइन बाजार में किराये के मकान में अकेले रहते थे. मौत की घटना के बाद दोपहर में मृतक के रिश्तेदार, जो किशनगंज में भी रहते हैं, अस्पताल पहुंचे. उनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम जीएमसीएच में कराया गया.
घटना के संबंध में रिश्तेदारों ने किसी प्रकार की जानकारी देने से कतराते रहे. वहीं, कयास लगाये जा रहे हैं कि शादी के बाद मृतक के वैवाहिक जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रहा था. लोग यही कह रहे हैं कि आखिर क्या ऐसा हो गया, जिससे आवेश में आकर डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया. आखिर किस शख्स से डॉक्टर का मोबाइल पर बकझक हुई थी. क्या अगला शख्स उनकी पत्नी थी या फिर कोई और. बहरहाल पुलिस सभी मामले को खंगालने में जुट गयी है. घटना के देर शाम तक मृतक की पत्नी कोलकाता से पूर्णिया नहीं पहुंची थी.