जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला और एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में भर्ती महिला की गुरुवार शाम मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि यह महिला उसी रामगंज इलाके की रहने वाली थी, जहां जयपुर शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले आये हैं. इस इलाके में बीते कई दिनों से बेमियादी कर्फ्यू लगा है. जोधपुर में बुजुर्ग मरीज की मौत के बाद उनमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई.
एक अधिकारी ने बताया, ‘जयपुर के रामगंज से 65 साल की एक महिला को बुधवार को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें निमोनिया के साथ साथ उच्च रक्तचाप की शिकायत थी. वह कोरोना संक्रमित थीं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनकी बृहस्पतिवार को मौत हो गयी.’ जयपुर के रामगंज इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण से यह पहली और शहर में दूसरी मौत है.
इससे पहले पांच अप्रैल को गलता घाट के एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 8 हो गयी है. राज्य में बृहस्पतिवार देर रात तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 463 मामले सामने आये जिनमें से 168 मामले जयपुर में थे. इनमें भी ज्यादातर मामले रामगंज इलाके से हैं.
Also Read: राजस्थान में कोरोना के 27 नये मामले सामने आये, 11 तबलीगी जमात से जुड़े लोग
सिर्फ गुरुवार को राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 80 नये मामले सामने आये. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 80 नये मामलों में 28 संक्रमित जयपुर के विभिन्न इलाकों के हैं. इनमें से पुरानी बस्ती में 11, पतंग बाजार में 7, राजगंज में 4,सुभाषचौक-माणकचौक-सुहारो का मोहल्ला, राजपार्क में 1-1 संक्रमित मरीज मिले हैं.
श्री सिंह ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का एक और मामला सामने आया है. जोधपुर में 76 साल के एक बुजुर्ग की गुरुवार दोपहर को मौत हो गयी. उनमें वायरस से संक्रमण के लक्षण थे. वहीं, जोधपुर में सर्वेक्षण के काम में लगे एक डॉक्टर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं.
उन्होंने बताया कि जोधपुर में सर्वे के दौरान 76 साल के एक बुजुर्ग में कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये थे, जिनकी बृहस्पतिवार दोपहर मौत हो गयी. बाद में उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 8 हो गया है. हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इनमें से ज्यादातर मामलों में मौत की वजह सह रुग्णता (अन्य गंभीर बीमारियों) है.
जोधपुर के नागौरी गेट इलाके में घर-घर सर्वेक्षण कर रहा 34 साल का एक चिकित्सक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 463 हो गयी है, जिसमें 80 नये मामले शामिल हैं.
Also Read: तबलीगी जमात के कारण देश के 17 राज्यों में 30% कोरोना के मामले
जयपुर में 28, झालावाड़ में सात, झुंझुनूं में सात, टोंक में सात, पोकरण जैसलमेर में नौ, बाड़मेर, बांसवाड़ा, कोटा व जोधपुर में दो-दो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. जयपुर में सामने आये 28 नये मामलों में 15 रामगंज इलाके के हैं, जबकि ईरान से लाकर जैसलमेर के सेना के वेलनेस सेंटर में रखे गये छह और लोग संक्रमित पाये गये हैं.