जयपुर : राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 103 आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसके तहत वरिष्ठ आइएएस अधिकारी राजीव स्वरूप को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. राज्य के कार्मिक विभाग ने गुरुवार देर रात इन तबादलों व प्रशासनिक फेरबदल का आदेश निकाला.
राज्य सरकार ने डीबी गुप्ता की जगह राजीव स्वरूप को मुख्य सचिव बनाया है. इसी तरह अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह को गृह सचिव का कार्यभार दिया गया है. इस पद पर राजीव स्वरूप थे. वहीं अखिल अरोड़ा को रोहित कुमार सिंह की जगह चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है.
कुल मिलाकर तीन अतिरिक्त मुख्य सचिव, पांच संभागीय आयुक्त व 15 जिला कलेक्टर के नाम इस तबादला सूची में हैं. जानकारों के अनुसार, गुप्ता को उनके पद से हटाये जाने का कोई तात्कालिक कारण स्पष्ट नहीं है, क्योंकि तबादला सूची में गुप्ता के नये पद के बारे में कुछ नहीं कहा गया है.
गुप्ता इस साल सितंबर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. वहीं, नये मुख्य सचिव राजीव स्वरूप इसी साल अक्तूबर में सेवानिवृत्त होंगे. सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस संकट में बेहतर प्रबंधन के आधार पर ही स्वरूप व रोहित कुमार सिंह को नया पद दिया गया है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) सुबोध अग्रवाल को अब अतिरिक्त मुख्य सचिव (खान व पेट्रोलियम विभाग) बनाया गया है. अग्रवाल की जगह नरेश पाल गंगवार को प्रमुख शासन सचिव (उद्योग) बनाया गया है. बूंदी के जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा जयपुर के जिला कलेक्टर होंगे.
जोगाराम को इस पद से हटाकर आबकारी विभाग में आयुक्त बनाया गया है. तबादलों के तहत जयपुर विकास प्राधिकार (जेडीए) के आयुक्त टी रविकांत को शासन सचिव वित्त बनाया गया है. उनकी जगह गौरव गोयल को जेडीए आयुक्त बनाया गया है.
Also Read: VIDEO : कोरोना संकट के बीच राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में लगातार जारी है टिड्डियों का आक्रमण
इसी तरह पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ कथित मतभेद के चलते श्रेया गुहा को पर्यटन विभाग से हटाकर प्रमुख शासन सचिव (वन) बनाया गया है. पंचायत विभाग में विशिष्ट शासन सचिव आरुषि अजेय मलिक को अजमेर में संभागीय आयुक्त बनाया गया है.
Posted By : Mithilesh Jha