Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान कांग्रेस में नए मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर शुरू हुआ बवाल फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के मंत्री शांति धारीवाल ने सचिन पायलट और पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन पर जोरदार हमला बोला है. अजय माकन पर निशाना साधते हुए शांति धारीवाल ने कहा कि पर्यवेक्षक उन्हें सीएम बनाने के प्रस्ताव को लेकर आए थे. वे पक्षपातपूर्ण तरीके से विधायकों से बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे. हम लोग हमेशा कांग्रेस के सिपाही थे और आगे भी रहेंगे.
राजस्थान सरकार में मंत्री शांति धारीवाल ने घर पर विधायकों की हुई बैठक को अनुशासनहीनता कहे जाने पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ओर सचिन पायलट पर तीखा प्रहार किया है. शांति धारीवाल ने कहा कि राजस्थान के विधायक गद्दारों को पुरस्कृत करना बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसे व्यक्ति को सीएम बनाने के लिए एक महासचिव खुद प्रचार कर रहे हैं. जाहिर तौर पर विधायक को नाराज होना ही था. मेरे पास नाराज विधायक के फोन आए है.
#WATCH | "It was 100% a conspiracy to remove the CM (Ashok Gehlot) and general secretary incharge was a part of it. I am not talking about anyone else, no charge on Kharge but only the General Secretary incharge," says #Rajasthan Minister & Gehlot loyalist, Shanti Dhariwal. pic.twitter.com/jsxG39AtXk
— ANI (@ANI) September 26, 2022
मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि हम वर्ष 2020 में 34 दिन तक होटलों में इकट्ठा हुए थे. आप उनमें से किसी को भी मुख्यमंत्री बनाओ. सोनिया जी जिसे कहेंगी उसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 34 दिन बाद जो गद्दारी करने वाले लोग थे, जो सरकार गिराना चाहते थे. जिन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए कहा था कि गहलोत सरकार अल्पमत में है इस्तीफा देना चाहिए. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ जब माहौल बना तब सरेंडर किया. लेकिन, उन लोगों को जो मानसेर में इकट्ठे हुए और सरकार गिराने का प्रयास करते रहे, आज उनको मुख्यमंत्री बनाने के लिए सेकेट्री जनरल इंचार्ज आ गए हैं. उन पर आरोप है कि वह पक्षपात पूर्ण तरीके से विधायकों से बात कर रहे थे. वह सचिन पायलट के पक्ष में जुड़ने के लिए कह रहे थे. हमारे पास इस बात के सबूत हैं.
गहलोत के मंत्री ने कहा कि हम सोनिया गांधी के सिपाही है, उनके हर हुकुम को हमने 50 सालों से माना है. एक बार फर अनुशासनहीनता का आरोप नहीं लगा. धारीवाल ने कहा, आज जनरल सेकेट्री इंचार्ज जब पायलट के लिए प्रचार कर रहा है तो लोगों को भड़कना ही था. विधायकों ने मुझे अपनी बात सुनाने के लिए बुलाया था.
Also Read: गांधी परिवार के लिए राजस्थान की उठापटक बनी मुसीबत ! अध्यक्ष पद की रेस से हटेंगे गहलोत ?