16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सुलह का इंतजार, इस हफ्ते हो सकता है राजस्थान में कैबिनेट विस्तार, देखें नाम

Ashok Gehlot Rajasthan Cabinet Reshuffle: कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन ने अशोक गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार पर अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दी है. बताया जा रहा है कि हाईकमान अब इसी हफ्ते यह रिपोर्ट लागू करने के लिए सीएम अशोक गहलोत को बोल सकती है.

राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कैबिनेट विस्तार को लेकर फंसा पेंच जल्द ही सुलझने की बात कही जा रही है. राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार पर दिल्ली से लेकर जयपुर तक सियासी हलचल शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि इस हफ्ते कभी भी सीएम अशोक गहलोत को हाईकमान का फोन आ सकता है.

राजनीतिक सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन (Ajay Maken) ने अशोक गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार पर अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दी है. बताया जा रहा है कि हाईकमान अब इसी हफ्ते यह रिपोर्ट लागू करने के लिए सीएम अशोक गहलोत को बोल सकती है. माना जा रहा है कि राजस्थान में लंबे वक्त से टल रहे कैबिनेट विस्तार का काउंटडाउन शुरू हो गया है.

सीएम के ओएसडी के ट्वीट से अटकलें– इधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot CM) के ओसएडी लोकेश शर्मा के ट्वीट से अटकलें लगनी शुरू हो गई है. लोकेश शर्मा ने महिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने पर ट्वीट कर लिखा, ‘फिर से वही कहानी शुरू होने को है, बात पुरानी शुरू होने को है. जाने वालों का सिलसिला जारी है, रुकने वालों की मनमानी शुरू होने को है!’

ये नाम रेस में आगे– वहीं कैबिनेट विस्तार (Cabinet Vistar) अगर इस हफ्ते होता है, तो सचिन पायलट कैंप से हेमाराम चौधरी, विश्वेंद्र सिंह, मुरारी लाल मीणा, रमेश मीणा और दीपेंद्र सिंह शेखावत मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, जबकि गहलोत खेमा से बृजेंद्र ओला, संयम लोढ़ा, महादेव सिंह खंडेला, मंजू मेघवाल, राजेंद्र गुढ़ा, जोगिंदर सिंह अवाना का नाम रेस में आगे है.

Posted By : Avinish Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें