16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bulldozers: अब राजस्थान में चला बुलडोजर, पेपर लीक मामले से जुड़ी पांच मंजिला इमारत को तोड़ा गया

जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की प्रवर्तन शाखा ने उस पांच मंजिला इमारत को सोमवार को ढहा दिया जिसमें हालिया पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका का कोचिंग सेंटर था. ढाका का नाम हाल में ग्रेड-2 शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में प्रमुख आरोपी के रूप में सामने आया था.

उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की कार्रवाई के बाद लगातार कई राज्यों से अवैध इमारतों को ढहाने की खबरें आ रही हैं. पिछले दिनों मध्य प्रदेश और दिल्ली से भी इमारतों पर बुलडोजर चलने की खबर आयी थी. अब राजस्थान से भी बुलडोजर की कार्रवाई की खबर है. जयपुर में पेपर लीक कांड से जुड़ी एक पांच मंजिला इमारत को बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया गया.

पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड सुरेश ढाका का कोचिंग सेंटर पर चला बुलडोजर

जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की प्रवर्तन शाखा ने उस पांच मंजिला इमारत को सोमवार को ढहा दिया जिसमें हालिया पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका का कोचिंग सेंटर था. ढाका का नाम हाल में ग्रेड-2 शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में प्रमुख आरोपी के रूप में सामने आया था.

नोटिस का जवाब नहीं दिये जाने पर की गयी कार्रवाई

प्राधिकरण की प्रवर्तन शाखा ने अधिगम कोचिंग इंस्टिट्यूट की इमारत को उपनियमों के खिलाफ पाया और दो बार नोटिस दिया था, लेकिन कोचिंग मालिक से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद सोमवार सुबह इमारत को गिरा दिया गया. यह भवन गुर्जर की थड़ी, गोपालपुरा बायपास मुख्य रोड पर है.

Also Read: BSSC पेपर लीक मामले को लेकर पटना में छात्रों ने निकाला मार्च, डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

दो आवासीय भूखंडों पर बना था कोचिंग सेंटर

जेडीए की प्रवर्तन शाखा के प्रमुख रघुवीर सैनी ने संवाददाताओं को बताया, संस्थान का भवन दो आवासीय भूखंडों पर बना था. सड़क पर भी अतिक्रमण किया गया था, इसलिए भवन मालिक अनिल अग्रवाल और कोचिंग सेंटर संचालक सुरेश ढाका, भूपेन्द्र सारण, धर्मेंद्र चौधरी और छाजू लाल जाट को नोटिस दिया गया था. इनसे अवैध निर्माण व अतिक्रमणों को हटाने तथा अपना जवाब आठ जनवरी तक देने को कहा गया था. इनकी ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद इमारत को आज ध्वस्त कर दिया गया.

राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में अबतक हो चुकी है 55 की गिरफ्तारी

राजस्थान पुलिस ने दिसंबर में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब तक 37 अभ्यर्थियों समेत कुल 55 लोगों को गिरफ्तार किया है. दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. इस मामले में एक स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश विश्नोई, एमबीबीएस छात्र भजनलाल और रायता राम चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि कोचिंग सेंटर संचालक सुरेश ढाका का नाम भी सामने आया जो अभी गिरफ्त में नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें