25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक गहलोत बोले- इस्तीफा देना चाहता हूं, लेकिन मुख्यमंत्री पद मुझे नहीं छोड़ रहा

सीएम अशोक गहलोत ने कहा, राजस्थान में आने वाले चुनाव में आप देखेंगे कि जनता उन्हें (बीजेपी को) जवाब देगी. मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार दोबारा बनेगी. हमने कोरोना काल में असाधारण काम किया..हमने सुशासन दिया...जनता एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाएगी.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि वह कई बार मुख्यमंत्री पद छोड़ने की सोचते हैं लेकिन यह पद उन्हें नहीं छोड़ रहा. यह बात उन्होंने राज्य के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के शिलान्यास एवं उद्घाटन के मौके पर कही. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने सीएम गहलोत की तारीफ की

अशोक गहलोत के बयान पर लगे ठहाके

कार्यक्रम में मौजूद एक महिला ने अपने सफल इलाज के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि वह चाहती हैं कि अशोक गहलोत ही आगे मुख्यमंत्री बने रहें. इस पर गहलोत ने मुस्कुराते हुए कहा, मुख्यमंत्री पद जो है ना, मैं कई बार सोचता हूं छोड़ना… पर मुख्यमंत्री पद मुझे नहीं छोड़ रहा. मुख्यमंत्री आवास में मंच पर इस कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़े लोगों के ठहाकों व तालियों के बीच लाभार्थी महिला ने दुबारा कहा, मैं तो यही चाहती हूं कि मुख्यमंत्री आप ही रहें. इस पर गहलोत ने कहा, आप तो कह रही हो यह लगातार, लेकिन मैं तो खुद कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री पद मुझे छोड़ नहीं रहा है. अब आगे क्या होता है देखते हैं.

राजस्थान की जनता चुनाव में बीजेपी को देगी जवाब

सीएम अशोक गहलोत ने कहा, राजस्थान में आने वाले चुनाव में आप देखेंगे कि जनता उन्हें (बीजेपी को) जवाब देगी. मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार दोबारा बनेगी. हमने कोरोना काल में असाधारण काम किया..हमने सुशासन दिया…जनता एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाएगी.

Also Read: ‘बदनाम और शर्मसार हो गया राजस्थान’, चार जले हुए शव मिलने पर बिफरी बीजेपी, मांगा सीएम अशोक गहलोत से इस्तीफा

गजेंद्र सिंह शेखावत की टिप्पणी पर गहलोत ने किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा अपनी चोट पर टिप्पणी किए जाने पर राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा, राजस्थान की संस्कृति में किसी ने भी ऐसी टिप्पणी नहीं की है…मेरे एक पैर की उंगुली में 3 फ्रैक्चर हैं और दूसरे पैर की उंगुली में हेयरलाइन फ्रैक्चर है. अगर आप लोग कहेंगे तो मैं अपना सीटी स्कैन और एक्स-रे भाजपा नेताओं को भेज दूंगा…गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मैं कोर्ट नहीं जाना चाहता था, इसलिए पैरों में पट्टी बांधकर बैठा हूं. यह एक शर्मनाक बयान है.

Also Read: ‘कांग्रेस का मतलब लूट की दुकान, झूठ का बाजार’, बोले पीएम मोदी- बाय-बाय मोड में अशोक गहलोत सरकार

राजस्थान को बदनाम कर रहे हैं मोदी : गहलोत

अशोक गहलोत ने हाल ही में मणिपुर की घटना पर बयान देते समय राजस्थान का जिक्र करने को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह राजस्थान को बदनाम कर रहे हैं. गहलोत ने कहा कि अपराध हर राज्य में होते हैं और सवाल किया कि प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में हो रहे अपराधों पर क्यों नहीं बोलते हैं? प्रधानमंत्री मोदी चाहे राजस्थान की कितनी भी आलोचना करें, उनकी भाषा को देखते हुए मुझे लगता है कि वह घबरा गए हैं. मणिपुर से राजस्थान व छत्तीसगढ़ को जोड़ने का क्या तुक है बताइए?… आप हमारे प्रदेश को बदनाम कर रहे हैं. गहलोत ने कहा बलात्कार, हत्या और अपराध हर राज्य में होते हैं लेकिन राजस्थान में तत्काल कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि मोदी को मणिपुर के साथ कम से कम राजस्थान का नाम तो नहीं लेना चाहिए था.

Also Read: राजस्थान: लाल डायरी पर ‘लाल’ हो रही सियासत, गुढ़ा ने सार्वजनिक किए तीन पन्ने, RCA चुनाव में भ्रष्टाचार का आरोप

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पीएम मोदी ने राजस्थान का किया था जिक्र

गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाए जाने की घटना पर कहा था, घटना चाहे राजस्थान की हो, चाहे छत्तीसगढ़ की हो या फिर मणिपुर की… हिंदुस्तान के किसी भी कोने में किसी भी राज्य की सरकार को राजनीतिक वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था को महत्व देना चाहिए और नारी के सम्मान की रक्षा करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें