राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार में मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आरएसएस के प्रचारक निंबाराम को लेकर बड़ा बयान दिया है. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में आसाराम बापू को नहीं छोड़ें तो, निंबाराम क्या है? डोटासरा ने इस दौरान संघ पर भी निशाना साधा.
महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने उतरे गहलोत सरकार के मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और यहां पर दोषाी को नहीं बख्शा जाता है. उन्होंने कहा कि पूरा देश ने आशाराम का हाल देखा है और अब निंबाराम का हाल भी उसू तरह होने जा रहा है.
डोटासरा ने की थी गिरफ्तार की मांग – बता दें कि बीवीजी घोटाले में निंबाराम के नाम आने के बाद से ही गोविंद सिंह डोटासरा आरएसएस पर हमलावर हैं. पिछले दिनों उन्होंने निंबाराम को गिरफ्तार करने की मांग अपने ही सरकार से की थी. डोटासरा ने कहा था कि निंबाराम को कुछ लोग बचाने में लगे हैं, सरकार को चाहिए कि उसे गिरफ्तार करें.
कौन है निंबाराम- बीवीजी कचरा घोटाले में नाम आने के बाद निंबाराम सबसे पहले सुर्खियों में आया था. निंबाराम पर आरोप था कि वे जयपुर ननि के पूर्व मेयर पति के साथ मिलकर कचरा उठाने में कमीशन लेते थे. हालांकि आरएसएस ने इस संबंध में पत्र जारी कर आरोप को खारिज किया था. निंबाराम वर्तमान में राजस्थान में संघ के प्रचारक पद पर हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra