Rajasthan Indira Gandhi Smartphone Scheme: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार प्रदेश में कई योजनाएं चला रहीं हैं जिसमें से एक योजना की चर्चा जोरों पर हो रही है. जी हां…उस योजना का नाम इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना है. इसके तहत प्रदेश की गहलोत सरकार महिलाओं को खास उपहार देने जा रही है. सीएम अशोक गहलोत ने अपनी बजट घोषणा 2022-23 के तहत जनाधार कार्डधारक परिवारों की महिला मुखिया को फ्री स्मार्टफोन के साथ इंटरनेट डेटा देने का ऐलान किया था.
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित एक लोकप्रिय और जनहित कार्य योजना है. इस योजना के तहत सरकार राज्य में रहने वाली महिलाओं को एंड्राइड मोबाइल फ्री में दे रही है. इसके तहत सरकार लाभार्थी के खाते में पैसे डालेगी. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से..
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में क्या मिलेगा साथ
-इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत फ्री में महिलाओं को मोबाइल फोन दिया जाएगा.
-इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत टच स्क्रीन मोबाइल फोन दिया जाएगा.
-मोबाइल फोन के लिए कोई भी पैसे नहीं लगी सरकार
-3 साल तक इंटरनेट की सेवा सरकार फ्री में मोबाइल के साथ देगी.
-फोन लेने के लिए महिलाओं को केवाईसी करवाना जरूरी है. केवाईसी के लिए उनके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है तभी उनको फ्री में मोबाइल फोन मिल सकेगा.
Also Read: राजस्थान : CM अशोक गहलोत ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को किया बर्खास्त, सरकार पर ही उठाया था सवाल, Video
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता ( Rajasthan Free Mobile Yojana Eligibility)
-लाभार्थी को राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है.
-लाभार्थी महिलाओं के पास जन आधार कार्ड होना होगा
-चिरंजीवी योजना से जुड़े हुए परिवार के महिलाओं को ही सरकार मोबाइल फोन फ्री में देगी.
-गरीब परिवार के महिलाओं को गहलोत सरकार एंड्राइड मोबाइल देगी.
-परिवार की वार्षिक आय 2 लाख कम होने पर ही स्मार्ट फ़ोन दिया जाएगा.
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
-लाभ लेने के लिए आपके पास जन आधार कार्ड होना चाहिए.
लाभ लेने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए.
लाभ लेने के लिए आपके पास SSO ID होना चाहिए.
लाभ लेने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए.
लाभ लेने के लिए आपके पास चिरंजीवी कार्ड होना चाहिए.
-पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
-ईमेल आईडी
Also Read: इन्हें भी मिलेगा 25 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त, सीएम अशोक गहलोत ने किया बड़ा ऐलान
आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानें
-सबसे पहले योजना के ऑफिशियल वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन करें.
-आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा.
-यहां रजिस्ट्रेशन की स्थिति जाने के विकल्प पर क्लिक कर दें.
-आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको जन आधार नंबर डालना होगा.
-इसके बाद search के ऑपशन पर क्लिक कर दें.
-आपके सामने आपके पिता का नाम, आपका नाम, एलिजिबिलिटी स्टेटस आदि की जानकारी आ जाएगी.
-यहां पर यदि आपका yes लिखा हुआ आ रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपको योजना का लाभ मिलेगा.
Also Read: Explainer: अशोक गहलोत को सीएम पद से हटाना कितना मुश्किल ? सचिन पायलट के हठ के बाद भी बने रहे पद पर
महिलाएं पसंद से खरीद सकेंगीं स्मार्टफोन
आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसके बारे में पहले बता चुके हैं कि शिविरों में एक निश्चित राशि महिला मुखिया जिस टेलीकॉम कंपनी का मोबाइल खरीद रही है उसके बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी. इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत एक निश्चित राशि सरकार के द्वारा लाभार्थी को उपलब्ध करवाई जाएगी. यदि कोई महिला ज्यादा कीमत का मोबाइल खरीद करती है तो उसके अंतर की राशि व्यक्तिगत रूप से उस महिला को देनी होगी.
Also Read: कांग्रेस ने चुनावी राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का किया गठन, गौरव गोगोई को राजस्थान की जिम्मेदारी
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश की कांग्रेस सरकार योजनाओं पर जोर दे रही है और जनता से कई तरह के वादे कर रही है. हालांकि प्रदेश के ट्रेंड पर नजर डालें तो यहां हर साल जनता सरकार बदल देती है. लेकिन कांग्रेस के नेता ये कहते नजर आ रहे हैं कि सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता के हित में काफी काम किया है. इसलिए इस बार ट्रेंड बदलेगा और प्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी.