जयपुर: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 23 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया, जिसके बाद अदालत ने उसे 23 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
थानाधिकारी सुरेन्द्र सैनी ने बताया कि गैंगस्टर से पूछताछ की जा रही है और उसे जयपुर में पिछले दिनों G-नाइट क्लब पर फायरिंग के मामले में पूछताछ के लिए पेशी वारंट पर बुधवार को जयपुर लाया गया था. पुलिस बिश्नोई को पंजाब के बठिंडा से जवाहर सर्किल थाने लायी थी जहां मामला दर्ज किया गया था.
आपको बताएं की जयपुर के G क्लब के बाहर 29 जनवरी को फायरिंग के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य के सहयोगी छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार लोगों में एक होटल मैनेजर भी शामिल है.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर जयपुर निवासी एक व्यक्ति को जान से मरवाने की कोशिश का आरोप है. मामला दर्ज करने के बाद जयपुर पुलिस पिछले कई दिनों से आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर ले जाने की प्रक्रिया में जुटी थी. मंगलवार देर शाम को जयपुर पुलिस की एक टीम बठिंडा पहुंची और बुधवार सुबह करीब 10 बजे गैंगस्टर लॉरेंस को केंद्रीय जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया और जयपुर लेकर आई .