PM Modi in Rajasthan: चार राज्यों में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने कमर कस ली है. दिग्गज नेताओं का चुनावी दौरा भी जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे यानी पीएम मोदी राजस्थान के बीकानेर पहुंचे हैं. इस चुनावी राज्य में कांग्रेस को हराने की कोशिश में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक चुनाव में काफी प्रचार के बाद भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में बीजेपी राजस्थान को लेकर अलर्ट हो गई है. पीएम मोदी खुद कई बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं. पीएम मोदी बीकानेर में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
#WATCH | Rajasthan: Union Minister Nitin Gadkari felicitates PM Modi ahead of his public address in Bikaner
PM will also lay the foundation stones for multiple projects in Bikaner pic.twitter.com/yFNBTFAT5g
— ANI (@ANI) July 8, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम दिल्ली से योजनाएं राजस्थान भेजते हैं लेकिन जयपुर में कांग्रेस का पंजा उस पर झपटा मार देता है. कांग्रेस को राजस्थान की परेशानी से और आपकी दिक्कतों से कोई लेना देना नहीं है. घर-घर पीने का पानी पहुंचाने की बीजेपी की योजना से भी कांग्रेस सरकार को परेशानी है. उन्होंने कहा कि लोगों का उत्साह बता रहा है कि राजस्थान में सिर्फ मौसम का पारा ही नहीं चढ़ा है बल्की कांग्रेस की सरकार के खिलाफ भी लोगों का पारा चढ़ गया है. जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते और सत्ता बदलते भी वक्त नहीं लगता.
लोगों का उत्साह बता रहा है कि राजस्थान में सिर्फ मौसम का पारा ही नहीं चढ़ा है बल्की कांग्रेस की सरकार के खिलाफ भी लोगों का पारा चढ़ गया है। जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते और सत्ता बदलते भी वक्त नहीं लगता: जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,… pic.twitter.com/vkmjioNiKj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
राजस्थान में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं
बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी. एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में औघोगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में केन्द्र सरकार यहां कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर को हाइटेक बना रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यहां तेज रफ्तार एक्सप्रेसवे और रेलवे से जुड़े अवसरों का भी विस्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसका सबसे फायदा यहां के लोगों खास कर युवाओं को होगा, जिन्हें रोजगार के नये-नये अवसर मिलेंगे.
राजस्थान में औघोगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं, इसलिए हम यहां कनेक्टिविटी के इनफ्रास्ट्रक्चर को हाइटेक बना रहे हैं। तेज रफ्तार एक्सप्रेसवे और रेलवे से जुड़े अवसरों का भी विस्तार होगा। इसका सबसे बड़ा लाभ यहां के युवाओं को होगा, राजस्थान के बेटे-बेटियों को होगा: प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/RqjfIvygov
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
गांवों का भी किया विकास
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने प्रदेश के सीमांत गांवों को देश का पहला गांव घोषित किया है.उन्होंने कहा कि ये गांव सालों से बॉर्डर इलाके में होने के कारण विकास से वंचित थे. पीएम मोदी ने कहा कि उन गांवों के विकास के लिए हमने जीवंत गांव योजना शुरू की है. हमने सीमांत गांवों को देश का पहला गांव घोषित किया है.
हमने सीमांत गांवों को देश का पहला गांव घोषित किया है। जो बॉर्डर इलाके दशकों से विकास से वंचित थे, उनके विकास के लिए हमने जीवंत गांव योजना शुरु की है। हमने सीमांत गांवो को देश का पहला गांव घोषित किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीकानेर pic.twitter.com/iutZC5XJ6L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
पीएम मोदी ने किया रोड शो
अपने राजस्थान दौरे के दौरान पीएम मोदी ने बीकानेर में एक रोड शो किया. रोज शो के दौरान पीएम मोदी का स्वागत साइकिल-सवार लोगों ने किया. रोड शो के दौरान सड़कों के दोनों तरफ सैकड़ों लोग खड़े होकर पीएम मोदी का अभिनंदन किया. कई कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में बीजेपी का भगवा झंडा भी लहराते नजर आये.
#WATCH राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में रोड शो किया जिस दौरान साइकिल-सवार लोगों ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/7OGJVoNKYj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023