28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

covid19 latest update : कोरोना की जांच करने गयी मेडिकल टीम के साथ राजस्थान के रामगंज में अभद्र व्यवहार करने वाले 7 गिरफ्तार

Police arrested 7 for allegedly misbehaving with doctors conducting coronavirus survey in ramganj in ajmer अजमेर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बुरी तरह जूझ रहे राजस्थान में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. अजमेर जिला के रामगंज इलाके में रहने वाले इन पर आरोप है कि इन्होंने क्षेत्र में कोरोना वायरस का सर्वेक्षण करने गयी डॉक्टरों की टीम के साथ अभद्रता की थी.

अजमेर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बुरी तरह जूझ रहे राजस्थान में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. अजमेर जिला के रामगंज इलाके में रहने वाले इन पर आरोप है कि इन्होंने क्षेत्र में कोरोना वायरस का सर्वेक्षण करने गयी डॉक्टरों की टीम के साथ अभद्रता की थी.

Also Read: कोरोना से राजस्थान में 2 बुजुर्ग की मौत, 80 नये मामले सामने आये, अब तक 8 मरे

सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुनील कुमार तेवटिया ने शुक्रवार (10 अप्रैल, 2020) को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रामगंज के लोगों ने डॉक्टरों की टीम के साथ बदतमीजी की थी. इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

उल्लेखनीय है कि देश के कई इलाकों से ऐसी खबरें आयी हैं कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों पर हमले हुए हैं. कुछ जगहों पर मेडिकल और पुलिस की टीम को वापस जाने के लिए मजबूर किया गया है. केंद्र और राज्य सरकारों ने स्पष्ट कहा है कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जायेंगी.

सरकारों का साफ कहना है कि डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और पुलिस वाले अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस से देश को बचाने में जी-जान से जुटे हैं. लोगों को इनका सम्मान करना चाहिए. कोरोना की जंग में जुटे इन योद्धाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 463 तक पहुंच गया है. 8 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य की अशोक गहलोत सरकार लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील लोगों से कर रही है. साथ ही यह भी अपील की जा रही है कि लोग डॉक्टरों की मदद करें, ताकि इस जानलेवा बीमारी को हराया जा सके. इसे फैलने से रोका जा सके.

Also Read: राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा COVID19, 7 नये मामले सामने आये, अब तक 140 लोग कोरोना पॉजिटिव

सामूहिक संक्रमण से कोरोना वायरस महामारी का रूप न ले ले, इससे बचने के लिए सरकार ने की कदम उठाये हैं. राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों के सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कई जगहों पर तो अत्यावश्यक सामान लाने के लिए मात्र एक व्यक्ति को घर से निकलने की छूट दी गयी है. कुछ जगहों पर सरकार ने जरूरी चीजें घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें