कई महीनों से कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे लोगों के बीच अब राहत की खबर है. राजस्थान में भी कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine) की तैयारी तेज हो गई है. सूबे में पहले चरण के टीकाकरण (Covid-19 Vaccination)की तैयारी अंतिम मोड पर है. पहले चरण में पांच लाख हैल्थ वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.
राजस्थान के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सैटेलाइट अस्पतालों में वैक्सीनेशन का काम होगा. वैक्सीन के लिए राजस्थान में स्टेट स्तर के 3 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. इसमें जयपुर, उदयपुर और जोधपुर शामिल हैं. प्रदेश के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सैटेलाइट अस्पतालों में वैक्सीनेशन का काम होगा.
स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण को लेकर तीन स्तर की तैयारी की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहले कक्ष में वेटिंग एरिया, दूसरे में वैक्सीनेशन और तीसरे में वैक्सीन देने के बाद लोगों को कुछ देर के लिए रखे जाने की व्यवस्था होगी. ताकि साइड इफेक्ट का भी पता किया जा सके. जिसके लिए पूरी मेडिकल टीम तैयार की गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहले चरण में प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट चिकित्सा सेवा तथा महिला बाल विकास के विभाग के कार्मिकों को वैक्सीन दी जाएगी. जोधपुर, जयपुर और उदयपुर में राज्य लेवल के 3 वैक्सीन सेंटर बनाये गए हैं. वहीं 7 संभाग स्तरीय वैक्सीन सेंटर भी तैयार किए गये हैं.
मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पतालों व बड़े निजी अस्पतालों के जिन कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया जाना है, उन्हें वहीं लगाया जाएगा. जबकि छोटे निजी अस्पताल या नर्सिंग होम्स के स्टाफ को निजी अस्पताल या सरकारी अस्पताल में बनाए गए सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाना होगा.
Posted By: Thakur Shaktilochan