12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान विधानसभा चुनाव : 80 फीसदी मंत्री फिर संकट में, कोई कांटे की टक्कर में तो कोई बागियों में फंसा

कांग्रेस ने गहलोत सरकार के 26 मंत्रियों को टिकट दिया है. मुख्यमंत्री गहलोत सहित 4 मंत्रियों की स्थिति अन्य के मुकाबले ठीक कही जा सकती है. 22 मंत्रियों को जीतने के लिए खासी मशक्कत करनी होगी .वर्तमान कांग्रेस सरकार में सीएम सहित 30 मंत्री हैं.

जयपुर, वीरेंद्र आर्य : राजस्थान में विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 80 फीसदी मंत्रियों की सीटें फंसी हुई हैं. कोई कांटे की टक्कर में उलझा हुआ है, तो कोई बागियों के चलते टेंशन में है. पिछले विधानसभा चुनावों को देखें तो सरकार रिपीट नहीं हो पाती, वहीं अधिकतर मंत्री अपनी सीट भी नहीं बचा पाते. पिछले रिकॉर्ड के कारण भी इस चुनाव में उतरे मंत्री परेशान हैं. कांग्रेस ने गहलोत सरकार के 26 मंत्रियों को टिकट दिया है. मुख्यमंत्री गहलोत सहित 4 मंत्रियों की स्थिति अन्य के मुकाबले ठीक कही जा सकती है. 22 मंत्रियों को जीतने के लिए खासी मशक्कत करनी होगी .वर्तमान कांग्रेस सरकार में सीएम सहित 30 मंत्री हैं. लेकिन दो मंत्रियों के चुनाव लड़ने से ही मना कर देने के कारण और एक की टिकट कटने के कारण मैदान से दूर हो गए. वहीं लाल डायरी को मुद्दा बनाने वाले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को कांग्रेस ने ही बर्खास्त कर दिया है. वे अब शिव सेना से उम्मीदवार हैं.

2018 में भाजपा की वसुंधरा राजे सरकार के 22 मंत्री हारे

पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा सरकार थी. भाजपा ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित 23 को वापस चुनाव मैदान में उतारा था और 6 का टिकट काट दिया. इनमें से वसुंधरा राजे सहित मात्र 8 ही वापस विधानसभा में पहुंच सके.

Also Read: राजस्थान गंग नहर के पानी जा रहा पाकिस्तान, विधानसभा चुनाव में बना प्रमुख मुद्दा

2013 में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के 5 मंत्री बचा पाए सीट

कांग्रेस ने उस समय अशोक गहलोत के मत्रिमंडल में शामिल रहे 31 चेहरों को वापस चुनाव में आजमाने के लिए उतारा था. इनमें से अशोक गहलोत सहित केवल 5 अपनी सीटें बचा पाए थे.

2008 में भाजपा की वसुंधरा राजे सरकार के 12 मंत्री ही जीते

भाजपा ने उस समय राजे की टीम से 25 मंत्रियों को वापस टिकट दिया था. लेकिन 13 मंत्री जीत नहीं सके. इन चुनावों में वसुंधरा राजे सहित 12 मंत्री जीत पाए थे.

Also Read: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : भाजपा ने 4 जिलों में उतारे संत-महंत, प्रभावित कर रहे 42 सीटें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें