RBSE Result 2021: राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने क्लास 10वीं और 12वीं की होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया है. सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद यह फैसला किया गया. एग्जाम रद्द का ऐलान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने किया. वहीं अब मूल्यांकन को लेकर छात्रों के बीच सस्पेंस बरकरार है.
जानकारी के अनुसार राजस्थान में कोरोनावायरस की वजह से परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है. राज्य में इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा नहीं ली जाएंगी. वहीं रिजल्ट फॉर्मेट पर अभी भी मंथन जारी है. बताया जा रहा है कि एक या दो दिन में रिजल्ट का पूरा पैटर्न बोर्ड की ओर से जारी कर दिया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग जल्द ही रिजल्ट फॉर्मेट का ऐलान करेगी. बताया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट पैटर्न पर ही राजस्थान बोर्ड भी परीक्षा परिणाम जारी कर सकती है. अधिकारियों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड के पैटर्न आने के बाद ही परीक्षा रिजल्ट पैटर्न पर अंतिम फैसला किया जाएगा.
ये हो सकता है मूल्यांकन का पैटर्न– बताया जा रहा है कि मूल्यांकन पैटर्न को लेकर खाका तैयार किया जा चुका है. सभी विषयों की 100-100 नंबर का अलग-अलग पत्र होगा. इनमें 80 नंबर का मूल्यांकन बोर्ड आधारित और 20 का मूल्यांकन आंतरिक परीक्षा के आधार पर दिया जाएगा. 80 नंबर को भी दो भागों में बांटा जाएगा. 40 नंबर 10वीं परीक्षा के आधार पर बाकी के बचे 40 नंबर 11वीं और परफॉर्मेंस के आधार पर दिया जा सकता है.
शिक्षा मंत्री ने किया ये ट्वीट– इधर, परीक्षा रद्द की ख़बरों के बीच शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए छात्रहित में आज राजस्थान मंत्रिपरिषद की बैठक में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फ़ैसला लिया गया है। मार्किंग के संबंध में जल्द फ़ैसला लिया जाएगा.’ CBSE की तर्ज पर होगा राजस्थान बोर्ड का मूल्यांकन तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
Also Read: Rajasthan News: गोविंद सिंह डोटासरा और शांति धारीवाल के बीच लड़ाई की ये है असली वजह? जानिए यहां
Posted By : Avinish Kumar Mishra