23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने दिया इस्तीफा, पंजाब के बाद राजस्थान में संकट में कांग्रेस

Rajasthan: इस्तीफे के पीछे की वजह लोकेश शर्मा ने खुद सोशल मीडिया पर बताया. लोकेश शर्मा ने शनिवार को अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा- मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए...बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए !!

Congress Crisis : पंजाब में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच राजस्थान से कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. जी हां, सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के इस्तीफे की खबर आ रही है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शर्मा ने शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे अपना इस्तीफा मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा है.

इस्तीफे के पीछे की वजह उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर बताया. लोकेश शर्मा ने शनिवार को अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा- मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए…बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए !!

शर्मा ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि उनके ट्वीट को राजनीतिक रंग देते हुए पंजाब के घटनाक्रम से जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसलिये वे अपना इस्तीफा दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें