10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, भरतपुर के दो युवकों के जलाने वाले आरोपियों को मिले फांसी की सजा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों मृत युवक जुनैद तथा नासिर की पत्नियों एवं बच्चों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद गहलोत कहा कि 'घटना इतनी ह्रदय विदारक है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता.

जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि भरतपुर के दो युवकों के अपहरण एवं उन्हें कथित रूप से जलाने की घटना के आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने हरियाणा सरकार से इस मामले को और गंभीरता से लेने की भी अपील की. गहलोत ने गुरुवार को भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के उन दो युवकों के परिवार के लोगों से मुलाकात की, जिनका अपहरण करने के बाद हरियाणा में हत्या कर दी गई थी.

5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों मृत युवक जुनैद तथा नासिर की पत्नियों एवं बच्चों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद गहलोत कहा कि ‘घटना इतनी ह्रदय विदारक है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. जिस रूप में युवक अपहृत किए गए, जिस रूप में मारपीट की गई और जिस रूप में (हरियाणा में) थाने ले जाए गए और थाने वालों ने उसे स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि आगे क्या हुआ, किसी को नहीं मालूम कि किस प्रकार उनसे मारपीट हुई. किस तरह प्रकार जलाया गया.

हरियाणा के सीएम से की बात

उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी घटना है और उसी रूप सरकार ने इसे लिया है. मैंने खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री से बात की, जिन्होंने इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करवाने में मदद का आश्वासन दिया. इतने दिन बाद भी वे लोग पकड़े नहीं जा रहे हैं. इसलिए मैं इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री से अपील करना चाहूंगा कि वे इस घटना को और ज्यादा गंभीरता से लें, क्योंकि पूरे देश में इस घटना की चर्चा है.

मुल्जिम गिरफ्तार हो

उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के प्रयास किये जा रहे हैं. इसके लिए दोनों राज्यों में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) स्तर पर भी लगातार बातचीत हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुल्जिम गिरफ्तार हो. उनको फांसी की सजा हो. चाहे वह उदयपुर की घटना हो या यह घटना हो. ऐसी करतूत करने वाले लोगों को फांसी से कम सजा होनी ही नहीं चाहिए.

Also Read: Haryana: हरियाणा के भिवानी में दो लोगों को जिन्दा जलाया, ओवैसी ने राजस्थान सरकार पर उठाया सवाल
केस ऑफिसर स्कीम के तहत होगी जांच

गहलोत ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय सुनिश्चित करने के लिए इस घटना की जांच ‘केस ऑफिसर स्कीम’ के तहत की जाएगी. योजना के अंतर्गत एक कानूनी अधिकारी को नियुक्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करने से लेकर चालान पेश करने और बाकी कानूनी प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूरा किया जा सकेगा और इसकी प्रभावी निगरानी हो सकेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से त्वरित प्राथमिकी दर्ज कर केस को आगे बढ़ाया जाएगा. गहलोत ने कहा कि इस जघन्य हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रियता से कार्य कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें