22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP के पूर्व विधायक को SDM पर रिवॉल्वर तानना पड़ा भारी, सुनाई गई तीन साल की सजा, गिरफ्तार

राजस्थान के एक पूर्व विधायक को प्रशासनिक अधिकारी पर रिवॉल्वर तानना भारी पड़ गया है. झालावाड़ जिले की एडीजे कोर्ट ने बीजेपी नेता व पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा (Kanwarlal Meena) को तीन साल की जेल और जुर्माना की सजा सुनायी है. पूर्व विधायक पर अकलेरा उपखंड के तत्कालीन उपखंड अधिकारी रामनिवास मेहता पर रिवॉल्वर तानने व जान से मारने की धमकी का आरोप था. जो करीब 15 साल पुराना मामला था. फैसला आने के बाद भाजपा नेता की गिरफ़्तारी कर ली गई है.

राजस्थान के एक पूर्व विधायक को प्रशासनिक अधिकारी पर रिवॉल्वर तानना भारी पड़ गया है. झालावाड़ जिले की एडीजे कोर्ट ने बीजेपी नेता व पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा (Kanwarlal Meena) को तीन साल की जेल और जुर्माना की सजा सुनायी है. पूर्व विधायक पर अकलेरा उपखंड के तत्कालीन उपखंड अधिकारी रामनिवास मेहता पर रिवॉल्वर तानने व जान से मारने की धमकी का आरोप था. जो करीब 15 साल पुराना मामला था. फैसला आने के बाद भाजपा नेता की गिरफ़्तारी कर ली गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में विधायक रहे कंवरलाल मीणा 2005 के एक मामले में दोषी पया गया है. उन्होंने तत्कालीन उपखंड अधिकारी रामनिवास मेहता से एक कहासुनी के दौरान उनपर रिवाल्वर तान दी थी. साथ ही उनको जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. इस मामले में एसीजेएम कोर्ट मनोहरथाना ने संदेह का लाभ देकर वर्ष 2018 में कंवरलाल मीणा को बरी कर दिया था. जिस फैसले को एडीजे कोर्ट अकलेरा में चुनौती देकर अपील की गई थी.

एडीजे कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के बाद सोमवार को अपना फैसला सुनाया है. जिसमें निचली अदालत के फैसले को पलट दिया गया है. डीजे असीम कुलश्रेष्ठ ने सबूतों और और गवाहों के बयान के आधार पर पूर्व विधायक को इस मामले में दोषी करार दिया है.

Also Read: Rajasthan Weather Report: राजस्थान में मौसम विभाग ने दी चेतावनी, अगले 48 घंटों में इन सात जिलों में पड़ेगी ठंड और कोहरे की मार…

अदालत ने सरकारी कामकाज में बाधा डालने के लिए 2 साल की सजा तय की है. साथ ही जान से मारने की धमकी देने एवं 3 पीडीपीपी एक्ट के मामले में 3 साल की सजा व जुर्माना तय किया है. फैसला सुनाने के बाद विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जेल ले जाने से पहले अस्पताल में उनका कोरोना जांच कराया गया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें