Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले जहां प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी उपलब्धि गिना रही है. वहीं विपक्षी दल कांग्रेस सरकार की नाकामी को गिना रही है. इस क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विकास का इतिहास बन गया है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 70 साल में सिर्फ 250 कॉलेज खोले लेकिन मैंने पिछले 5 साल में 300 कॉलेज खोले हैं, लड़कियों का विशेष ध्यान रखा गया है. 130 कॉलेज लड़कियों की बन गयी है. मैंने घोषणा की हुई है कि जहां 500 लड़कियां पढ़ेंगी वहां कॉलेज बन दिया जाएगा. आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. हम फ्री में स्मार्टफोन देंगे जिसमें आपको 3 साल तक फ्री इंटरनेट मिलेगा.
गहलोत ने प्रतापगढ़ में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास , लोकार्पण एवं उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ जिले में पांच साल में कृषि, संस्कृत, लड़कियों के कॉलेज सहित सात कॉलेज बने हैं जबकि राजस्थान के किसी भी जिले में सात कॉलेज नहीं बने हैं. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में जिला अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 100 से बढ़ाकर 300 कर दिया गया. क्षेत्र के विधायकों ने जो मांगा , सरकार ने मना नहीं किया.. इसीलिए राजस्थान में विकास का इतिहास बन गया है.
Pratapgarh | In 70 years, only 250 colleges were opened but in the last 5 years, I have opened 300 colleges including 130 girls colleges. Today medical colleges are being opened in every district. We will give smartphones for free in which you will get free internet for 3 years:… pic.twitter.com/F94iL5QFWl
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 12, 2023
सीएम गहलोत ने आगे कहा कि सरकार ने एससी/एसटी के लिये नया कानून बना दिया है जिससे अधिकारी इस बजट को कहीं और खर्च नहीं करेंगे..एससी/एसटी के मद में ही उन्हें खर्च करना पडेगा. उन्होंने सड़क और बुनियादी ढांचे के विकास, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, जनजातीय कल्याण जैसे अन्य क्षेत्रों में उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. गहलोत ने दौरे के दौरान महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात की. बाद में उन्होंने बांसवाड़ा में घाटोल का दौरा किया और शिविर का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने अपनी यात्राओं के दौरान कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया.
भाषा इनपुट के साथ