16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan Coronavirus: जयपुर राजघराने में कोरोना का कहर, पूर्व सांसद पृथ्वीराज सिंह का निधन, MP राजकुमारी दीया भी संक्रमित

Rajasthan Coronavirus, Jaipur Royal Family, Rajasthan News In Hindi: राजस्थान में कोरोना के नये मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. कोरोना महामारी के चपेट में जयपुर राजघराना भी आ गया है. पूर्व राजपरिवार के सदस्य 85 वर्षीय महाराज पृथ्वीराज का बुधवार शाम निधन हो गया. सांसद दीया भी कोरोना संक्रमित हैं. राजसमंद से भाजपा सांसद और पूर्व राजकुमारी बुधवार को जयपुर की प्राइवेट लैब में जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

Rajasthan Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के नये मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 2 लाख 72 हजार 400 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 26 हजार 710 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 2350 हो. कोरोना महामारी के चपेट में जयपुर राजघराना भी आ गया है.

पूर्व राजपरिवार के सदस्य 85 वर्षीय महाराज पृथ्वीराज का बुधवार शाम निधन हो गया. वे कोरोना संक्रमित होने के बाद 4 दिन से संताकबा दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती थे. पृथ्वीराज 1962 में दौसा से स्वतंत्र पार्टी से सांसद रहे थे और अभी रामबाग पैलेस के निदेशक थे. वहीं जयपुर राजघराने की ही सांसद दीया भी कोरोना संक्रमित हैं.

राजसमंद से भाजपा सांसद और पूर्व राजकुमारी बुधवार को जयपुर की प्राइवेट लैब में जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वे पिछले 8 दिन से पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव की वजह से अपने संसदीय क्षेत्र राजसमंद में प्रचार कर रही थीं. बुधवार को ही राजसमंद विधायक दिवंगत किरण माहेश्वरी को श्रद्धासुमन अर्पित करने जिला भाजपा कार्यालय पहुंची थीं.

आपको बता दें कि पृथ्वीराज जयपुर के पूर्व महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय की दूसरी पत्नी महारानी किशोर कंवर के पुत्र थे. पृथ्वीराज का राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने और राजधानी जयपुर की अलग छवि पेश करने में महत्वपूर्ण भूमिका थी. उनके प्रयासों के चलते ही जयपुर का रामबाग पैलेस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटलों में शामिल हुआ. पृथ्वीराज अपने पीछे पुत्र विजित सिंह और तीन पोते-पोतियां को छोड़कर गए.

Corona in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना का हाल

गौरतलब है कि राजस्थान में बुधवार को 1990 लोग संक्रमित पाए गए. 3235 लोग रिकवर हुए और 19 की मौत हो गई. अब तक 2 लाख 72 हजार 400 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 26 हजार 710 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 43 हजार 340 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 2350 हो गई है.

Also Read: Trains New Time Table: पटना से चलने वाली संपूर्ण क्रांति और राजधानी सहित कई ट्रेनों का बदला समय, जानिए कब है आपकी गाड़ी

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें