Rajasthan Health News: राजस्थान के कोटा शहर के जेके लोन अस्पताल में नवजातों की मौत से सनसनी फैल गई है. पिछले 24 घंटे में अस्पताल में नौ नवजातों की मौत की खबर सामने आई है. बताया जाता है एक से चार दिन के पांच बच्चों की मौत बुधवार की रात हुई. जबकि, गुरुवार को चार बच्चों की जान चली गई है. परिजनों ने अस्पताल के मेडिकल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
Also Read: राजस्थान के जेके लोन अस्पताल में पिछले 24 घंटे में नौ शिशुओं की मौत मामले में जिलाधिकारी ने गठित की समिति
नौ नवजातों की मौत के बाद सरकार हरकत में आई है. स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने प्रिंसिपल और प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की शुरुआती जांच करके तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. घटना को लेकर डीएम ने कमेटी का गठन किया है. दूसरी तरफ अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एससी दुलारा का कहना है कि ‘नौ में तीन नवजात मृत लाए गए थे. तीन की हालत बेहद खराब थी और दो रेफर किए गए थे.’
Also Read: Ashok Gehlot Cabinet Vistar : मकर संक्रांति के बाद होगा गहलोत कैबिनेट का विस्तार? सचिन पायलट के ये करीबी नेता हो सकते हैं मंत्रिमंडल में शामिल
कोटा के जेके लोन अस्पताल में लापरवाही का सिलसिला पुराना है. पिछले साल दिसंबर में भी 100 बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की किरकिरी हुई थी. दूसरी तरफ नवजातों की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल परिसर में धरना दिया. उनका आरोप था कि रात में स्टाफ सो जाता है. बच्चों की तबीयत की शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.
Posted : Abhishek.