Rajasthan panchayat chunav result 2020 : राजस्थान पंचायत चुनाव के बाद जिला परिषद सदस्य के लिए आज वोटिंग हुआ. वोटिंग में कांग्रेस ने बड़ा उलटफेर कर दिया है. पार्टी ने बीजेपी में सेंध लगाते हुए राजस्थान के प्रतापगढ़ में अपना बोर्ड बना लिया है. इसी के साथ कांग्रेस के इंद्रा मीणा भी जिला परिषद चुनाव4 वोटों से जीत गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार को 11 वोट मिला है, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 7 वोट मिला है. कांग्रेस को एक निर्दलीय ने भी सपोर्ट किया है. बीजेपी के एक सदस्य टूटकर कांंग्रेस में चले गए. बीजेपी के 8 सदस्य थे.
ये था रिजल्ट– प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव में जिला परिषद के लिए 18 सदस्य हैं, जिसमें 9 सीट कांग्रेस को और 8 सीट बीजेपी के खाते में गई. हालांकि इस बात की अटकलें पहले से लगाई जा रही थी कि बीजेपी के सदस्यों में टूट होगी. जो चुनाव के दौरान हो गया.
जहां नहीं बहुमत, वहां तकरार जारी- राजस्थान के जिस पंचायत और जिला परिषद में कांग्रेस और बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है. उन सीटों पर तकरार जारी है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल निर्दलीय को मनाने में लगे हैं. वहीं अजमेर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है.
posted by: Avinish Kumar Mishra