Rajasthan Politics: कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने सोमवार को बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी विपक्ष की भूमिका में फेल हुई है और उनके पास कोई जवाब नहीं है. कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारा खाद, यूरिया का जो कोटा है वो भी पूरा नहीं मिलता.
इसके साथ ही सचिन पायलट ने दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. बताते चले कि 2023 में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम में विधानसभा (Assembly Elections 2023) चुनाव होने वाले हैं. इसके अलावा, अगर सब कुछ ठीक रहा तो सरकार 2024 में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव भी करा सकती है. इस लिहाज से 2023 के चुनावी मुकाबलों को 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा सकता है.
इससे पहले, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा था कि राजस्थान की जनता कांग्रेस पार्टी चाहती है. उन्होंने कहा कि पार्टी, सरकार और कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करना होगा. सचिन पायलट ने कहा कि पूरी पार्टी एकजुट है और हर कोई एकजुट होकर कांग्रेस नेतृत्व, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ काम कर रहा है. हमारा लक्ष्य फिर से सत्ता में आना और लोगों की सेवा करना है. बता चलें कि राजस्थान में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आती रहती हैं, ऐसे में सचिन पायलट का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है.
Also Read: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने बताया, कांग्रेस के लिए जम्मू-कश्मीर में क्या है सबसे बड़ा मुद्दा?