25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan: ‘राहुल गांधी जी बोलते हैं, मेरा माइक बंद कर दिया’, जानें बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने क्या कहा

Rajasthan Politics : बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट को 'निकम्मा', 'नकारा' और 'गद्दार' कहने के लिए गहलोत पर निशाना साधा और कहा कि पायलट के पिता राजेश पायलट ने कांग्रेस के लिए बरसों से काम किया. जानें राहुल गांधी को लेीकर क्या कहा

Rajasthan Politics : बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने राजस्थान में राजनीतिक गरमी बढ़ा दी है. अब उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बयान दिया है. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए गुढ़ा ने कहा कि राहुल गांधी जी बोलते हैं, ‘मेरा माइक बंद कर दिया’, ‘मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया गया’. राहुल जी, आपका तो माइक बंद किया लेकिन मुझे तो बैठने के लिए तक सीट नहीं दी. मुझे मंत्री पद से बर्खास्त कर यह तक नहीं बताया कि मुझे बैठना कहां है.

विधानसभा में कथित ‘लाल डायरी’ लहराने के एक दिन बाद, राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मंगलवार को राज्य के सभी मंत्रियों का ‘नार्को टेस्ट’ कराने की मांग कर डाली है. गुढ़ा ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कई बातों का जिक्र किया. उन्होंने अशोक गहलोत एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच कथित झगड़े में पायलट का पक्ष लिया.

सचिन पायलट का गुढ़ा दे रहे साथ

बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट को ‘निकम्मा’, ‘नकारा’ और ‘गद्दार’ कहने के लिए गहलोत पर निशाना साधा और कहा कि पायलट के पिता राजेश पायलट ने कांग्रेस के लिए बरसों से काम किया. 20 साल से सचिन पायलट भी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक ने 2018 में पार्टी के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि जो (पायलट) पार्टी को 21 सीटों से 99 सीटों पर ले आया, वह ‘निकम्मा’ तो नहीं हो सकता. गुढ़ा ने एक तरह से गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति 200 में से 21 अंक (सीटें) लेकर आए क्या उस व्यक्ति को कर्मठ बोलेंगे.

‘लाल डायरी’ को लेकर हंगामा

आपको बता दें कि गुढ़ा ने सोमवार को विधानसभा में ‘लाल डायरी’ को लेकर हंगामा किया और उसके बाद ‘धक्का-मुक्की व असहज’ दृश्यों के बाद उन्हें विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था. इससे पहले महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे पर विधानसभा में अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरने के कुछ घंटों बाद, शुक्रवार की शाम को उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था. इसके बाद से गुढा प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत पर लगातार निशाना साध रहे हैं. गुढ़ा के पास सैनिक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा, पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री का कार्यभार था.

Also Read: राजस्थानः राजेंद्र गुढ़ा करेंगे बड़ी रैली, कहा- जुटेंगे
50 हजार लोग, गहलोत सरकार की कलई खोलने का दावा

नार्को टेस्ट एक वैज्ञानिक और विश्वसनीय टेस्ट

पूर्व मंत्री ने मंगलवार को यह भी दावा किया कि वह इस डायरी को विधानसभा के पटल पर रखना चाहते थे. उन्होंने कहा कि नार्को टेस्ट एक वैज्ञानिक और विश्वसनीय टेस्ट है. दुनिया भर की एजेंसियां इसे सही मानती हैं. यहां तक कि न्यायपालिका भी इसे स्वीकार करती है. मैं कह रहा हूं कि मंत्रिपरिषद सदस्यों का नार्को टेस्ट करवा लिया जाए, मेरा भी करवा लिया जाए तो ये दुष्कर्म एवं भ्रष्टाचार की बाते हैं… कौन झूठ बोल रहा है, कौन सच बोल रहा है, सब कुछ सामने आ जाएगा.

सारा सिस्टम आल इन वन है

यह पूछे जाने पर कि क्या डायरी में सिर्फ एक मंत्री या कई मंत्रियों का जिक्र है, गुढ़ा ने कहा कि यहां कांग्रेस की सरकार नहीं है, गहलोत की सरकार है. वह गृह मंत्री, वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री हैं. साथ ही, पीसीसी प्रमुख और राज्य कांग्रेस प्रभारी उनकी जेब में हैं. सारा सिस्टम आल इन वन है. एक आदमी ही सिस्टम है, उसको उस डायरी से बहुत खतरा था. पूर्व मंत्री ने कहा कि ये मेरे पर आरोप लगा रहे हैं कि मैं भाजपा से मिला हुआ हूं 2018 में बहुमत नहीं था, गहलोत जी के पास छह विधायक मैंने दिये तब वह सरकार बना पाए अल्पमत में थे वे.

अगले 5-7 दिनों में बड़ी रैली

राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा है कि अगले 5-7 दिनों में हम एक बड़ी रैली करेंगे, जिसमें लगभग 50,000 लोग आएंगे, रैली के बाद हम तय करेंगे कि क्या करना है. मैं लोगों के बीच जाऊंगा और महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाऊंगा. पूरे मंत्रिपरिषद का नार्को टेस्ट होना चाहिए. आरोपी सरकार में बैठे हैं और उनकी वजह से राजस्थान महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और अत्याचार में नंबर वन बन गया है. मुझे विधानसभा में बोलने के अधिकार, राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और अन्य अत्याचार का विरोध करने पर बर्खास्त किया गया.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें