15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में घमासान, भाजपा-AAP का तंज, कहा- आने लगे 2023 के रुझान

राजस्थान में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने रविवार रात कहा कि राज्य में 2023 विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. पूनियां ने ट्वीट किया, रूझान आने प्रारंभ…2023 में जय भाजपा-तय भाजपा.

राजस्थान कांग्रेस में भारी घमासान जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्यचमंत्री पद छोड़ने की खबर के बाद राजस्थान में एक बार फिर से गहलोत गुट और सचिन पायलट गुट के बीच विवाद शुरू हो गया है. पायलट के मुख्यमंत्री बनाये जाने की खबर से नाराज कांग्रेस के 100 से अधिक विधायकों ने इस्तीफे की धमकी दे दी है और विधायक दल की बैठक का भी बहिष्कार कर दिया. इधर कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने जमकर मजे लिये हैं.

2023 विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए : भाजपा

राजस्थान में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने रविवार रात कहा कि राज्य में 2023 विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. पूनियां ने ट्वीट किया, रूझान आने प्रारंभ…2023 में जय भाजपा-तय भाजपा. एक अन्य ट्वीट में उन्‍होंने कहा, इतनी अनिश्चितता तो आज भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में भी नहीं है जितनी राजस्थान की कांग्रेस पार्टी में नेता को लेकर है. विधायकों की बैठकें अलग चल रही है, इस्तीफों का सियासी पाखंड अलग चल रहा है. ये क्या राज चलाएंगे, कहां ले जाएंगे ये राजस्थान को, अब तो भगवान बचाए राजस्थान को.

Also Read: Rajasthan News: राजस्थान में नये सीएम को लेकर तकरार, सचिन पायलट पर मंत्री सुभाष गर्ग ने साधा निशाना

कांग्रेस खत्म है…केजरीवाल विकल्प है : आप

राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी ने भी तंज कसा और लिखा, कांग्रेस खत्म है. केजरीवाल विकल्प है. दरअसल मौजूदा सियासी उठापटक के बीच आप नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट किया और लिखा, कांग्रेस खत्म है…केजरीवाल विकल्प है.

क्या है मामला

गौरतलब है कि राजस्थान में नाटकीय घटनाक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वफादार विधायकों ने अपने इस्तीफे सौंपने के लिए रविवार रात विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी के निवास जाने का फैसला किया. यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है जब विधायक दल की बैठक में गहलोत के उत्तराधिकारी को चुनने की संभावना है. इस स्थिति से मुख्यमंत्री और सचिन पायलट के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष गहराने का संकेत मिल रहा है. गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे इसलिए उनके उत्तराधिकारी को चुने जाने की चर्चा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें