Rajasthan REET Exam 2020 Date, Notification : राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद सरकार ने रीट एग्जाम का डेट फाइनल कर दिया है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कांंग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया है. सीएम गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि रीट की परीक्षा 25 अप्रैल को होगी.
बता दें कि रीट की एग्जाम डेट (REET Exam Date) को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थी, जिसपर आज सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा कर दिया गया. रीट परीक्षा के जरिए ही राजस्थान में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाती है.
31हजार पदों पर भर्ती– मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में आगामी रीट परीक्षा (REET Exam) में करीब 31 हजार पदों पर भर्ती किया जाएगा. सरकार के इस फैसले का करीब 10 लाख युवकों को इंतजार था. राजस्थान में कोरोना और पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) के कारण रीट का एग्जाम लगातार टल गया.
इससे पहले, राजस्थान सरकार ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के शिक्षा विभाग ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को न्यूनतम पासिंग अंकों में रियायत देने का फैसला किया है. जिसके बाद अब इस परीक्षा में विभिन्न वर्गों को 5 से 10 फीसदी तक न्यूनतम अंकों में रियायत दी गई है.
सरकार ने जारी किया था नोटिफिकेशन- बताते चलें कि सरकार ने रीट परीक्षा पर बीते दिनों एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें पात्रता कें लाभ दिया गया था.
Posted by: Avinish Kumar Mishra