11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी, एमपी, हिमाचल और उत्तराखंड के लिए राजस्थान रोडवेज ने 37 श्रमिक स्पेशल बसें चलायीं

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan Roadways) ने उत्तराखंड, (Uttrakhand) हिमाचल प्रदेश, (Himachal pradesh) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के 1323 लोगों को उनके राज्यों में उनके घरों तक भेजे जाने की व्यवस्था की है. राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि अजमेर- हाथरस 1,सरवाड़- शिवपुरी 1,केकड़ी- हाथरस 1,केकड़ी -श्यौपुर 1,बीकानेर-शिवपुरी3, झुंझुनू- ग्वालियर 2,प्रतापगढ़- ग्वालियर1, उदयपुर -सोलन2 ,कोटा -हाथरस 3,जयपुर -हाथरस 17 ,डूंगरपुर-हाथरस2, जयपुर-मुरेना, 2अलवर-मुरेना 1 के लिए बस संचालित कर 1323 लोगों को उनके राज्यों में उनके घरों तक भेजे जाने की व्यवस्था की गई है.

जयपुर : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के 1323 लोगों को उनके राज्यों में उनके घरों तक भेजे जाने की व्यवस्था की है. राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि अजमेर- हाथरस 1,सरवाड़- शिवपुरी 1,केकड़ी- हाथरस 1,केकड़ी -श्यौपुर 1,बीकानेर-शिवपुरी3, झुंझुनू- ग्वालियर 2,प्रतापगढ़- ग्वालियर1, उदयपुर -सोलन2 ,कोटा -हाथरस 3,जयपुर -हाथरस 17 ,डूंगरपुर-हाथरस2, जयपुर-मुरेना, 2अलवर-मुरेना 1 के लिए बस संचालित कर 1323 लोगों को उनके राज्यों में उनके घरों तक भेजे जाने की व्यवस्था की गई है.

भाषा के रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि इसके अलावा श्रमिकों को लेने के लिये दिल्ली तथा यवतमाल, रोडवेज की श्रमिक स्पेशल बसें भेजी गई हैं. राजस्थान रोडवेज द्वारा 18 मई से 20 मई तक श्रमिक स्पेशल बस के तहत 143 बसें संचालित कर उत्तराखंड ,हिमाचल ,मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के 5070 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर परिवार के पास भिजवाया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें