22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान चुनाव : कांग्रेस की तीसरी सूची जारी, भाजपा से निष्कासित विधायक का नाम भी है शामिल, देखें लिस्ट

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की एक और सूची गुरुवार को जारी की जिसमें कुल 13 मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं. इस सूची में भाजपा से निष्कासित मौजूदा विधायक शोभारानी कुशवाह का नाम भी है जो बुधवार को कांग्रेस में शामिल हुईं थी.

Rajasthan Election : कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की एक और सूची गुरुवार को जारी की जिसमें कुल 13 मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं. इस सूची में भाजपा से निष्कासित मौजूदा विधायक शोभारानी कुशवाह का नाम भी है जो बुधवार को कांग्रेस में शामिल हुईं थी. इसके साथ ही पार्टी ने 2018 का विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर जीत कर कांग्रेस में शामिल हुए दो विधायकों को भी अपना उम्मीदवार बनाया है. पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा का नाम भी उम्‍मीदवारों की इस सूची में है.

200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान

राजस्थान की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. कांग्रेस अब तक तीन सूचियों में कुल 95 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी की ओर से जारी ताजा सूची में शामिल मौजूदा विधायकों में तारानगर से नरेंद्र बुडानिया, सीकर से राजेंद्र पारीक, सपोटरा से रमेश मीणा, बांदीकुई से गजराज खटाना, मसूदा से राकेश पारीक, देवली उनियारा से हरीश चंद्र मीणा, बगरू से गंगादेवी, पचपदरा से मदन प्रजापत, बारां अटरू से पानाराम मेघवाल का नाम है.

जानें किसे कहां से मिला टिकट?

बसपा से कांग्रेस में शामिल होने वाले वाजिब अली को नगर तथा लाखन मीणा को करौली से टिकट दिया गया है. निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा को भी गंगापुर से टिकट दिया गया है. पार्टी ने भाजपा की निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाह को उनकी धौलपुर सीट से ही उम्मीदवार बनाया है. वहीं सहाड़ा से विधायक गायत्री देवी का टिकट काटकर उनके ही परिवार से रविंद्र त्रिवेदी को मौका दिया गया है.

पार्टी कुल 95 उम्मीदवार कर चुकी है घोषित

इस सूची में केशोरायपाटन सीट से सीएल प्रेमी व रतनगढ़ से पूसाराम गोदारा को टिकट दिया गया है जो 2018 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़े थे और हार गए थे. सूरजगढ़ सीट से श्रवण कुमार को फिर मौका दिया गया है. वह इस सीट से पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हार गए थे. वहीं रेवदर सीट पर मोतीराम कोली नया चेहरा हैं. कांग्रेस ने इससे पहले 33 व 43 उम्मीदवारों की दो सूची जारी की थी. अब तक पार्टी कुल 95 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें