19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को एक पांच सितारा होटल में रखा है. जहां सभी विधायक फिल्म देखकर और क्रिकेट खेल कर आपना समय बीता रहे हैं. जेडब्ल्यु मैरियट रिजोर्ट से जुड़े ट्वीट के अनुसार दुदु के विधायक व पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को एक मॉर्निगं वॉक पर साथ में देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर में निवाई के विधायक प्रशांत भैरवा साइकिल चलाते हुए देखे गये. जबकि खेल मंत्री अशोक चांदना समेत कई अन्य विधायक एक साथ क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिये. एक दूसरे फोटो में महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश एक पुल शॉट मारने की कोशिश करतीं दिखी.
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर गर्म हुई सियासत के बीच राजस्थान कांग्रेस ने अपने विधायकों को प्रदेश में कांग्रेस का समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायकों को दिल्ली जयपुर हाइवे पर स्थित एक पांच सितारा होटल में शिफ्ट कर दिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा था कि बीजेपी राज्य में हार्स ट्रेडिंग कर रही है. राज्य में बीजेपी विधायकों को प्रलोभन दे रहे है. अब खबर यह भी आ रही है कि बीजेपी भी अपने विधायकों को पांच सितारा होटल में शिफ्ट करने वाली है. तीन दिन के लिए विधायकों को वहां रखा जायेगा.
Also Read: राज्यसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस में दरार की आहट, जानें क्यों खतरे में है कांग्रेस
राजस्थान विधानसभा में कुल 200 विधायक हैं. कांग्रेस के पास बसपा पार्टी को छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों सहित 107 विधायक हैं. पार्टी को राज्य में 13 में से 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है. इस तरह कांग्रेस और उसके समर्थक विधायकों की संख्या 125 है. दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी के 72 विधायक हैं. भाजपा (BJP) के पास 72 विधायकों के साथ ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 3 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. इस तरह भाजपा और उनके समर्थक विधायकों की संख्या 75 है. कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के 2 विधायकों को पहले ही अपने साथ ला चुकी है. उसे राष्ट्रीय लोकदल व माकपा के विधायकों का भी समर्थन है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा के मौजूदा संख्या बल के हिसाब से राज्य में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है.