राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में हलचल तेज हो गयी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले से मोर्चा संभाल लिया था. अब उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी सक्रिय हो गये हैं. चुनाव को लेेकर आज अशोक गहलोत और सचिन पायलट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे सहित वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने बृहस्पतिवार की रात रिसॉर्ट में राज्यसभा चुनावों को लेकर अपने कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के साथ चर्चा की. बता दे कि भाजपा पर दौरान हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा कर कांग्रेस ने अपने विधायकों को कांग्रेस का समर्थन करना वाले विधायकों को बुधवार रात को ही रिसोर्ट में शिफ्ट कर दिया है. हालांकि पार्टी सूत्रों के अनुसार बुधवार रात हुई बैठक में कांग्रेस और निर्दलीय सहित 107 विधायक शामिल हुए थे.
बैठक खत्म होने के बाद कई विधायक अपने घर लौट गये थे. इसके बाद फिर बृहस्पतिवार को रिसोर्ट पहुंचे ओर अब रिसोर्ट में ही रहेंगे. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि यह विधायकों का मिलन समारोह है और इसे एक शिविर के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. सूत्रों के अनुसार अभी रिसोर्ट में लगभग 110 विधायक हैं. एआईसीसी के महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि पत्रकारों से कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अशोक गहलोत के नेतृत्व में सभी विधायक एकजुट हैं.
Also Read: Rajya sabha election : राज्यसभा चुनाव से पूर्व सियासी उठापटक, अशोक गहलोत ने संभाला मोर्चा
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास संख्या है और पार्टी के दोनों उम्मीवार राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. निर्दलीय विधायकों और अन्य पार्टियों के विधायकों का समर्थन प्राप्त है. सचिन पायलट ने कहा कि गुजरात के अनुभव को वो नहीं भूल पाये हैं इसलिए अपने विधायकों को रिसोर्ट में लाकर रखा है. मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा के प्लान को फेल करने का दावा करते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के जीत पर विश्वास जताया है. जोशी ने बुधवार को धनबल के आधार पर विधायकों को लुभाने के कथित प्रयासों के बारे में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी.
कांग्रेस विधायक शकुंतला रावत ने कहा कि सभी विधायक रिसोर्ट में ही रूकेंगे. राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिये चुनाव 19 जून को होगा। कांग्रेस ने के सी वेणुगोपाल ओर नीरज डांगी को चुनाव मैदान में उतारा है वहीं भाजपा ने शुरूआत में राजेन्द्र गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन पार्टी ने नामांकन के अंतिम दिन ओंकार सिंह लखावत को दूसरे प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतार कर सबको चकित कर दिया. 200 सीटों की विधानसभा में कांग्रेस के पास पिछले साल बसपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों सहित 107 विधायक हैं. पार्टी को राज्य में 13 में से 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है. सिर्फ राजस्थान के विधायकों की ही नहीं बल्कि पार्टी गुजरात के पार्टी विधायकों की भी सुरक्षा कर रही है.
Posted By: Pawan Singh