Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज क्लास 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट फॉर्मेट घोषित किया जा सकता है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा इवेल्यूएशन प्रक्रिया का ऐलान कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि बोर्ड ने रिजल्ट फॉर्मेट की तैयारी पूरी कर ली है. राजस्थान बोर्ड का परीक्षा कोरोना की वजह से कैंसिल कर दिया गया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान शिक्षा बोर्ड की ओर से इवेल्यूएशन फॉर्मेट बना लिया गया है. शिक्षा मंत्री को यह फॉर्मेट सौंप दिया गया है. रिजल्ट का फॉर्मूला कभी भी जारी किया जा सकता है. राजस्थान बोर्ड परीक्षा में करीब 21 लाख छात्र शामिल थे, जिन्हें इवेल्यूएशन फॉर्मेट का इंतजार है.
प्रैक्टिकल एग्जाम पर भी फैसला- बताया जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल एग्जाम पर भी आज ही फ़ैसला किया जाएगा. राजस्थान बोर्ड छात्रों का बचा हुआ प्रैक्टिकल एग्जाम ले सकता है. कोरोना की वजह से प्रैक्टिकल एग्जाम को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था.
बोर्ड की ओर से इन प्रकिया का ऐलान किया जा सकता है.
31 जुलाई तक रिजल्ट हो सकता है घोषित- इधर, राजस्थान बोर्ड की ओर से क्लास 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित किया जा सकता है. इससे पहले सीबीएसई ने ऐलान किया था कि बोर्ड का रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित किया जाएगा.
Posted By : Avinish Kumar Mishra