15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

REET Admit Card 2021: रीट एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, अभ्यर्थी इस लिंक से कर सकते हैं आसानी से Download

REET Admit Card 2021: रीट एग्जाम को लेकर बोर्ड ने अब से कुछ देर पहले एडमिट कार्ड जारी किया है. बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर एडमिट कार्ड जारी किया गया. अभ्यर्थी यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. छात्र आसानी से बोर्ड के सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. रीट का एग्जाम इस महीने के 26 सितंबर को होना है. रीट का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है.

मिली जानकारी के मुतबिक रीट एग्जाम को लेकर बोर्ड ने अब से कुछ देर पहले एडमिट कार्ड जारी किया है. बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर एडमिट कार्ड जारी किया गया. अभ्यर्थी यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड जारी होने की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष डीपी जरोली ने मीडिया से की.

बता दें कि इस बार करीब 17 लाख अभ्यर्थी ने आवेदन किया है. करीब 22 हजार से अधिक पदों के लिए एग्जाम होना है. हालांकि बोर्ड का कहना है कि साइट पर लिंक दिखने में अभी कुछ समय लग सकता है.

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं अपना एडमिट कार्ड – बोर्ड की ओर एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को निम्न प्रक्रिया अपनाना होगा.

-सबसे पहले अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर जाना होगा.
-होम पेज पर दिए गए REET Admit Card 2021 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
-अभ्यर्थी इसके बाद यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

फर्जीवाड़ा को लेकर बोर्ड अलर्ट– इधर, पिछले दिनों नीट और एसआई के एग्जाम में हुए पेपर लीक के बाद बोर्ड अलर्ट हो गया है. बताया जा रहा है कि बोर्ड की ओर से फर्जीवाड़ा रोकने के लिए विशेष तैयारी की गई है. वहीं बोर्ड की ओर से फर्जीवाड़ा रोकने के लिए संदिग्ध लोगों की सूची तैयार की गई है. बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

Also Read: Bihar News: सीवान में राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गोलियों से भूना, मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें