Rajasthan News : राहुल गांधी के भारत लौटने के बाद कांग्रेस संगठन में बदलाव किए जाने की बात कही जा रही है. वहीं संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच हुई मुलाकात के बाद अटकलें तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी में कोई बड़ा पद मिल सकता है.
सियासी गलियारों में चल रही अटकलों की मानें तो सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी किसी भी राज्य में प्रभारी महासचिव बना सकती है. बता दें कि राजस्थान में बगावत के बाद से ही यह तय हो गया था कि सचिन पायलट को राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेवारी मिल सकती है. हालांकि इस पर अभी तक किसी भी तरफ से कोई बयान नहीं आया है. इसपर अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ले सकती है.
अधिवेशन के बाद ऐलान संभव- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस पार्टी नए अध्यक्ष का चुनाव के लिए अधिवेशन बुलाने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि अधिवेशन के बाद ही नए संगठन का विस्तार होगा. संगठन विस्तार में ही सचिन पायलट का नाम का ऐलान किया जा सकता है.
बता दें कि बीते साल ही राजस्थान में सचिन पायलट को अशोक गहलोत सरकार से डिप्टी सीएम के पद से हटाया गया था. सचिन पायलट पार्टी में नाराज होकर आपने 19 विधायकों के साथ हरियाणा चले गए थे, जिसके बाद पार्टी ने यह कार्रवाई की थी.
Posted By : Avinish kumar mishra