राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फंसा पेंच अब तक नहीं सुलझा है. इसी बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कैबिनेट विस्तार पर बड़ा बयान दिया है. पायलट ने कहा है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का फैसला अंतिम होगा.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे सचिन पायलट ने कहा कि कैबिनेट का विस्तार जल्द ही होगा और इस पर अंतिम फैसला अजय माकन करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में कैबिनेट विस्तार पर तस्वीरें साफ हो जाएगी.
सचिन पायलट ने राजस्थान में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी यहां चुनाव जीत रही है और बीजेपी को जनता करारा जवाब देगी. उन्होंने कृषि कानून को लेकर कहा कि किसानों को लेकर बीजेपी अपना जिद त्याग दे और कानून वापस ले ले.
राजस्थान में होना है विस्तार– बताते चलें कि राजस्थान में कैबिनेट विस्तार (Rajasthan Cabinet Vistar) पिछले एक साल से टल रहा है. राज्य में कैबिनेट के करीब 9 पद रिक्त है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट कैंप के चार लोगों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. वहीं बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों को भी कैबिनेट में शामिल किए जाने की बात कही जा रही है.
Also Read: कश्मीर पर विवादित बयान से कांग्रेस में घमासान, नवजोत सिंह सिद्धू ने सलाहकारों को किया तलब
अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार से पहले नामों को लेकर चर्चा तेज हैं. सचिन पायलट कैंप से हेमाराम चौधरी, विश्वेंद्र सिंह, मुरारी लाल मीणा, रमेश मीणा और दीपेंद्र सिंह शेखावत मंत्री बनाए जा सकते हैं, जबकि सीएम गहलोत खेमा से बृजेंद्र ओला, संयम लोढ़ा, महादेव सिंह खंडेला, मंजू मेघवाल, राजेंद्र गुढ़ा, जोगिंदर सिंह अवाना का नाम रेस में आगे है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra