जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विकास के कृतसंकल्पित है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार इसके लिए बजट का बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित करेगी.
मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार ( 19 जून, 2020) को कहा कि पहले भी हमारी सरकार ने हर विभाग के बजट आवंटन में अनुसूचित जाति योजना एवं अनुसूचित जनजाति उपयोजना (TSP) के लिए अलग बजट का प्रावधान सुनिश्चित किया गया था. अब इसके बेहतर क्रियान्वयन की व्यवस्था सुनिश्चित राज्य सरकार करेगी.
2011 जनगणना के अनुसार, राज्य की कुल जनसंख्या में से अनुसूचित जाति की जनसंख्या 17.83 प्रतिशत तथा अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 13.48 प्रतिशत है. इस कारण हमारी सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विकास के दृष्टिगत योजना निर्माण, आंवटन व खर्च को और मजबूत एवं प्रभावी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा व्यवस्था को वैधानिक रूप देते हुए अधिनियम बनाया जायेगा.
Posted By : Samir ranjan.