Rajasthan News : दिल्ली- जयपुर हाइवे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. हाइवे पर एक यात्री बस पर हाईटेंशन की तार गिरने से आग लग गयी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 5 यात्री बुरी तरह से झुलस भी गये हैं. जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और कई लोगों की जान बचायी.
Rajasthan: Three dead and several others injured after a bus they were travelling in caught fire allegedly after coming in contact with a low-lying high voltage wire on Delhi-Jaipur Highway. Injured admitted to hospital. pic.twitter.com/6jOBuZQfVA
— ANI (@ANI) November 27, 2020
बता दें कि दिल्ली- जयपुर हाइवे पर शुक्रवार को वोल्वो बस में 11 हजार केवी की हाईटेंशन की तार गिरने से हादसा हुआ. बस में करंट दौड़ने के बाद आग लग गई जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बस में सवार एक दर्जन से भी ज्यादा यात्री भी झुलस गये हैं और उन्हें दिल्ली रोड स्थित निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद बस में से घंटे भर तक आग की लपटे निकली रही.
हादसा राजधानी जयपुर के समीप अचरोल थाना इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भंयकर था, जिससे इसमें मरने व झुलसने वालों की संख्या बढ़ सकती है. अभी तक यह पुष्टी नहीं हो सकी है बस में कितने लोग सवार थे.
Also Read: IAS अधिकारी टीना डाबी की नई पारी, ‘तलाक’ की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चे