26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भीषण हादसा, चलती बस पर हाईटेंशन तार गिरने से लगी आग, 3 की मौत

Rajasthan News : दिल्ली- जयपुर हाइवे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. हाइवे पर एक यात्री बस पर हाईटेंशन की तार गिरने से आग लग गयी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है.

Rajasthan News : दिल्ली- जयपुर हाइवे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. हाइवे पर एक यात्री बस पर हाईटेंशन की तार गिरने से आग लग गयी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 5 यात्री बुरी तरह से झुलस भी गये हैं. जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और कई लोगों की जान बचायी.

बता दें कि दिल्ली- जयपुर हाइवे पर शुक्रवार को वोल्वो बस में 11 हजार केवी की हाईटेंशन की तार गिरने से हादसा हुआ. बस में करंट दौड़ने के बाद आग लग गई जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बस में सवार एक दर्जन से भी ज्यादा यात्री भी झुलस गये हैं और उन्हें दिल्ली रोड स्थित निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद बस में से घंटे भर तक आग की लपटे निकली रही.

Also Read: राजकोट कोविड अस्पताल में आग की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, केंद्र ने कहा- सरकारी अस्पतालों के लिए जारी करेंगे अग्नि सुरक्षा निर्देश

हादसा राजधानी जयपुर के समीप अचरोल थाना इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भंयकर था, जिससे इसमें मरने व झुलसने वालों की संख्या बढ़ सकती है. अभी तक यह पुष्टी नहीं हो सकी है बस में कितने लोग सवार थे.

Also Read: IAS अधिकारी टीना डाबी की नई पारी, ‘तलाक’ की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें