लाइव अपडेट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत ने 21 जून को एक दिन में कोरोना वायरस के 88.09 लाख टीके लगाने की ‘ऐतिहासिक उपलब्धि' हासिल की है और करीब 64 प्रतिशत खुराकें ग्रामीण इलाकों में दी गई हैं. एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि 21 जून को सबसे अधिक टीके मध्य प्रदेश में लगे ,इसके बाद कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और असम का स्थान रहा.
कभी भी जारी हो सकता है अनलॉक का Guidelines
अशोक गहलोत सरकार अभी भी अनलॉक का गाइडलाइन जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि सीएम गहलोत के हरी झंडी मिलते ही गाइडलाइन जारी कर दिया जाएगा. गृह विभाग ने अनलॉक का ड्राफ्ट सरकार के पास भेज दी है.
कांग्रेस ने की थी तारीफ
कोरोना पर कार्य करने को लेकर कांग्रेस ने राजस्थान सरकार की तारीफ की थी. कांग्रेस पार्टी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट में कहा गया कि राजस्थान कांग्रेस सरकार ने महामारी प्रबंधन के साथ-साथ वैक्सीनेशन की दिशा में भी सराहनीय कार्य किए हैं. राजस्थान कांग्रेस सरकार की सतर्कता के कारण राजस्थान कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विजयी होने जा रहा है.
सरकार का प्लान
स्थानीय मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राजस्थान सरकार अनलॉक में अधिक छूट देने के मूड में नहीं है. सरकार कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अधिक छूट नहीं देगी.
कोचिंग पर हो सकता है ऐलान
राजस्थान में कोचिंग खोलने पर फैसला किया जा सकता है. राज्य में कोटा शहर कोचिंग का हब है. राजस्थान में कोचिंग करीब चार महीने से बंद है.
अनलॉक 2 में राजस्थान सरकार ने रियायतें दी थी
बता दें का अनलॉक 2 में राजस्थान सरकार ने रियायतें दी थी. इस गाइडलाइन में प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू की अवधि कम हुई थी. रविवार को छोड़कर सभी दिन बाजार खोलने की अनुमति जारी की गई थी.
151 नए केस
राजस्थान में कोरोनावायरस के पिछले 24 घंटे में 151 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कोरोना के करीब 2000 से अधिक एक्टिव मरीज अब भी है.
वसुंधरा राजे कैंप के हल्लाबोल से सकते में हाईकमान! सीएम फेस को लेकर प्रभारी अरुण सिंह ने कही ये बात
भारत में कोरोना के केस
भारत में 91 दिन बाद, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 50 हजार से कम 42,640 नए मामले सामने आए जिन्हें मिला कर बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,99,77,861 हो गई. वहीं, 79 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सात लाख से कम हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,167 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,89,302 हो गई है.
राजस्थान में अनलॉक का गाइडलाइन हो सकता है जारी
राजस्थान में कोरोना वायरस के तीसरी लहर के संकेत के बीच आज अनलॉक का नई गाइडलाइन जारी किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि गृह विभाग ने अनलॉक गाइडलाइन ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है. अब उस पर सीएम अशोक गहलोत के हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है. गृह विभाग के जुड़े सूत्रों ने मीडिया को बताया कि अनलॉक के नए गाइडलाइन में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, धार्मिक स्थल को खोलने की मंजूरी दी जा सकती है.