11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान के 18 जिलों को अब भी बारिश का इंतजार, जानिए अजमेर, दौसा सहित इन जिलों कब तक पहुंचेगा मॉनसून

Weather Forecast Rajasthan Update: मौसम केंद्र जयपुर ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में आगामी चार पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में आज भी कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

Rajasthan News: एक ओर जहां राजस्थान के रेगिस्तान में समय से पूर्व मॉनसून की एंट्री हो गई है. वहीं दूसरी ओर राज्य के पूर्वी भाग में अभी भी बारिश की एंट्री नहीं हुई है, जिसकी वजह से इन जिलों के लोगों पर धूप का कहर जारी है. बताया जा रहा है कि राज्य के 19 जिले में अभी भी बारिश नहीं है सका है. यहां सामान्य से कम बारिश हुई है. राजस्थान के सिर्फ चार जिले में ही मॉनसून की एंट्री हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के अभी 19 जिलों को बारिश के लिए इंतजार करना होगा. राज्य के इन जिलों में एक हफ्ते के भीतर मॉनसून की एंट्री होगी. राजधानी दिल्ली से नजदीकी की वजह से इन जिलों में बारिश नहीं हुई है. दिल्ली में भी गर्मी का कहर बदस्तूर जारी है.

मौसम केंद्र जयपुर ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में आगामी चार पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में आज भी कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

इधर, राजस्थान के रेगिस्तानी भाग में मॉनसून पहुंच गई. आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार बाड़मेर पश्चिम राजस्थान के उन कुछ केंद्रों में हैं, जहां दक्षिण-मॉनसून सामान्य तौर पर सबसे बाद में आता है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून जुलाई के प्रथम सप्ताह में पश्चिम राजस्थान में पहुंचता है, लेकिन इस बार दो हफ़्ते पहले ही पहुंच चुका है. उम्मीद की जा रही है कि राजस्थान के अन्य जिलों अगले हफ्ता के दौरान मॉनसून पहुंच जाएगी

Also Read: Weather Today, 1 July 2021: बंगाल, झारखंड, UP में होगी छिटपुट वर्षा, दिल्ली को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, बिहार में अगले 3 दिन भारी बारिश, ठनका गिरने के आसार

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें