राजस्थान के चुनावी मैदान में भाजपा को मजबूत करने के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद जयपुर पहुंचे. यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘नहीं सहेगा राजस्थान अभियान’ का शुभारंभ किया. जेपी नड्डा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यहां प्रतिदिन 5-7 हत्याएं हो रही हैं. ऐसा रिकॉर्ड हुआ है कि 24 हजार से अधिक महिलाओं का दुष्कर्म हुआ है. 2-3 किमी के अंदर ही महिला के आत्मदाह का मामला भी सामने आया है. राजस्थान जो संस्कृति, शांति, भाई-चारा और विकास के लिए जाना गया, आज वहां महिला उत्पीड़न चरम सीमा पर है. ऐसे को मुंहतोड़ जवाब देना राजस्थान के लोगों की जिम्मेदारी है इसलिए अब राजस्थान की जनता इस गहलोत सरकार को नहीं सहने वाली है.
जयपुर में ‘नहीं सहेगा राजस्थान अभियान’ का शुभारंभ करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में पैसा भेजना, गरीबों का हिस्सा मारना, सरेआम भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करना और भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बनाना. ये राजस्थान की गहलोत सरकार के काम करने का चाल चरित्र है. उन्होंने कहा कि ये सरकार लूटने वाली, अत्याचार करने वाली और कुशासन लाने वाली सरकार है. ऐसी सरकार को एक मिनट भी रहने का अधिकार नहीं है और आने वाले नवंबर में आप इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करें, ऐसा मुझे विश्वास है कि इस बार आप भाजपा के हाथों में प्रदेश की बागडोर देंगे.
भ्रष्टाचार के नये रिकॉर्ड गहलोत सरकार ने बनाए
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में गहलोत सरकार ने कुशासन का झंडा बुलंद किया है, भ्रष्टाचार के नये रिकॉर्ड बनाए हैं. गरीबों, दलितों, महिलाओं, आदिवासियों और बच्चों पर अत्याचार के मामले राजस्थान की गहलोत सरकार ने सभी रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत हम 2 करोड़ लोगों तक पहुंचने का काम करेंगे, जनता तक पार्टी का संदेश पहुंचाएंगे. हम प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त, विकास युक्त सरकार बनाएंगे.
रोहिंग्या को राजस्थान में बसाने का काम गहलोत सरकार ने किया
लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने UPA का मतलब समझाया. उन्होंने कहा कि U का मतलब है उत्पीड़न करने वाली सरकार…P का मतलब है पक्षपात करने वाली सरकार….A का मतलब है अत्याचार करने वाली सरकार…उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि हम राजस्थान के किसानों का कर्ज माफ करेंगे. लेकिन कर्ज तो माफ नहीं हुए बल्कि 19,500 किसानों की भूमि गहलोत सरकार द्वारा कुर्क कर ली गयी. केवल 2022 में 8,000 से ज्यादा मुकदमें यहां दलितों पर दर्ज किये गये हैं. पाकिस्तान से आये शरणार्थियों के घरों को बुल्डोजर से ढहाने का पक्षपातपूर्ण और वोटबैंक की राजनीति को आगे बढ़ाने का काम राजस्थान सरकार ने किया है. वहीं रोहिंग्या को यहां बसाने का काम गहलोत सरकार कर रही है.
Also Read: राजस्थान में रंग लाएगा खरगे का गुरुमंत्र! अशोक गहलोत के साथ विवाद पर सचिन पायलट ने दिए बड़े संकेत
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि UPA की सरकार उत्पीड़न, पक्षपात और अत्याचार में नंबर 1 पर है. जबकि केंद्र की मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार बिना किसी भेदभाव के राजस्थान को भी आगे बढ़ने में लगातार सहायता कर रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ उत्पीड़न, अत्याचार और पक्षपात है. वहीं दूसरी तरफ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्य कर रहे हैं.
आपको बता दें कि वर्तमान में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. प्रदेश कर ट्रेंड कुछ अलग ही है. यहां की जनता हर बार सरकार बदल देती है. इससे एक बार भाजपा तो दूसरी बार कांग्रेस को मौका मिलता है. पिछले 20 साल के चुनाव के इतिहास में ऐसा ही देखा गया है. प्रदेश में कांग्रेस पूरा दमखम लगा रही है कि उसकी सरकार बनी रहे. कई कांग्रेस के नेता दावा कर चुके हैं कि इस बार राजस्थान का ट्रेंड टूटेगा और कांग्रेस की सरकार सत्ता में वापसी करेगी. कांग्रेस का संकट प्रदेश में टल चुका है. सीएम अशोक गहलोत और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के रिश्तों में जो खटास आयी थी, उसे पार्टी ने सुलझा लिया है.
Also Read: क्या होगा वसुंधरा राजे का ? राजस्थान में कांग्रेस की राह पर भाजपा, नहीं होगा कोई सीएम फेस
आपको बता दें कि कांग्रेस राजस्थान में बिना सीएम फेस के चुनावी मैदान में उतरेगी. भाजपा की ओर से भी कुछ इसी तरह के संकेत दिये गये हैं.