राजस्थान के सीकर से एक बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. अज्ञात बदमाशों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. अपराधियों ने राजू ठेहट को घर के पास ही गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गयी.
खबरों की मानें तो राजू ठेहट और आनंदपाल गैंग के बीच रंजिश चल रही थी. बताया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग के हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा ने राजू ठेठ की हत्या की जिम्मेदारी ले ली है. जैसे ही सूचना पुलिस को मिली घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच को आगे बढ़ाया.
पुलिस ने पूरे जिले में नाका बंदी कर दी है और चेकिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि राजू ठेहत को अपराधियों ने तीन गोली मारी. हरियाणा और झुंझुनू की सीमाओं को पुलिस के द्वारा सील कर दिया गया है. अपराध की दुनिया को छोड़ कर राजू ठेहत की राजनीति में आने के की चर्चा ने पिछले दिनों सुर्खियां बटोरी थी.
#WATCH राजस्थान: सीकर में गोलीकांड की घटना के बाद अज्ञात बदमाशों ने हवा में फायरिंग की। वीडियो CCTV का है। pic.twitter.com/qu44UFHa1D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2022
हत्या का वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि बदमाश खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं. वीडियो में चार आरोपी नजर आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आनंदपाल गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक साथ मिलकर कर काम रहे थे. लॉरेंस गैंग के हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा ने राजू ठेठ की हत्या की जिम्मेदारी ले ली है. कहा गया है कि आनंदपाल और बलवीर की हत्या का बदला इस हत्या को अंजाम देकर लिया गया.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के हवाले से जो मीडिया में खबरें हैं, उसके अनुसार राजू ठेठ को करीब 10 साल से मारने का प्लान तैयार किया जा रहा था. इस प्लान में लॉरेस, आनंदपाल गैंग और काला जठेड़ी गैंग से जुड़े शूटर शामिल थे. यानी राजू ठेठ लंबे समय से इस गैंग के निशाने पर था. आखिरकार अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब हो गये.