Jharkhand news: दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को लेकर सोमवार को रामगढ़ जिला के कुजू क्षेत्र स्थित CCL के चालू दो परियोजना करमा और तोपा में संयुक्त मोर्चा द्वारा कार्य को ठप कराया गया. जिससे परियोजना का कार्य पूरी तरह ठप पड़ गया. वहीं, भाकपा ने नयामोड़ फोरलेन को घंटों जाम रखा. सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
CCL के चालू दो परियोजना में कार्य कराया ठप
कुजू क्षेत्र स्थित CCL के चालू दो परियोजना तोपा और करमा में सयुंक्त मोर्चा द्वारा नारेबाजी करते हुए कार्य को ठप कराते नजर आये. करमा परियोजना में संयुक्त मोर्चा द्वारा आहूत बंदी का छिटपुट असर रहा. बंदी में शामिल UCW, BMS, RCMS और AJKS के यूनियन प्रतिनिधि समय पर परियोजना पहुंचे. साथ ही प्रतिनिधियों ने काम पर पहुंचे मजदूरों को समझा-बुझाकर काम को बंद कराने का प्रयास किया. मजदूर कुछ देर के लिए काम पर जाने से रुके भी, लेकिन बाद में वे धीरे-धीरे अपनी हाजरी बनाते हुए अपने-अपने कामों में लग गये.
बंदी को लेकर SBI छोड़ अन्य बैंक रहे बंद
ट्रेड यूनियनों का दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के बाद कुजू क्षेत्र के SBI छोड़ अन्य बैंक का कार्य पूरी तरह ठप रहा. बैंक कर्मियों की यूनियनों के एक वर्ग ने भी हड़ताल का समर्थन किया है. जिससे क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध बैंक सहित अन्य बैंक की सेवाएं पूरी तरह ठप रही है. जिसके कारण ग्राहकों को लेन-देन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Also Read: Jharkhand news: जियाडा के कर्मियों को 7th रिवाइज्ड पे स्केल का मिलेगा लाभ, 24 प्रस्तावों पर हुई चर्चाभाकपा ने नयामोड़ फोरलेन सड़क को किया जाम
किसान और मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, झारखंड राज्य के सहायक सचिव सह अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव महेंद्र पाठक, मांडू प्रखंड सचिव मेवालाल प्रसाद, डाडी प्रखंड सचिव नेमन यादव के संयुक्त नेतृत्व में नयामोड़ फोरलेन सड़क को करीब 3 घंटे के लिए जाम कर दिया. जिसके कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बंद सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक रहा.
देश में लगातार बढ़ रही महंगाई
बंद में मुख्य रूप से भाकपा राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता और सहायक राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई को रोकने में विफल रही है. लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे आमलोगों के जरूरतमंद सामग्री के दाम बढ़ते जा रहे हैं. बता दें कि देश के सभी श्रमिक संगठनों ने दो दिवसीय आम हड़ताल की घोषणा की है. जिसके समर्थन में भाकपा समर्थन करते हुए आज सड़क पर उतर कर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध कर रही है. मौके पर जगन्नाथ तुरी, मजहर लाल, शराफत अंसारी, बबलू उरांव, जगरनाथ, किशोरी गुप्ता, कुलेश्वर मेहता, क्यूम मल्लिक, राबिया खातून, इकबाल मिर्जा, लखन महतो, तेजल महतो, दशरथ राम, भगत मल्हार आदि मौजूद थे.
Posted By: Samir Ranjan.