18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4 युवतियों को दिल्ली ले जा रहे 2 मानव तस्कर चढ़े RPF के हत्थे, बाल-बाल बचीं गुमला की लड़कियां

Human Trafficking In Jharkhand, रामगढ़ न्यूज (पंकज सोनी) : मानव तस्करी (Human trafficking) का एक मामला बरकाकाना रेलवे सुरक्षा बल ने उजागर किया है. रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने गुमला जिले से दिल्ली ले जा रहे चार युवतियों को मानव तस्करों से मुक्त कराया. दोनों तस्करों को पुलिस को सौंप दिया गया है.

Human Trafficking In Jharkhand, रामगढ़ न्यूज (पंकज सोनी) : मानव तस्करी (Human trafficking) का एक मामला बरकाकाना रेलवे सुरक्षा बल ने उजागर किया है. रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने गुमला जिले से दिल्ली ले जा रहे चार युवतियों को मानव तस्करों से मुक्त कराया. दोनों तस्करों को पुलिस को सौंप दिया गया है.

आरपीएफ पोस्ट बरकाकाना प्रभारी एम रमेश ने इस संबंध में मंगलवार को पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को लगभग चार बजे हटिया से दिल्ली जाने वाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (Jharkhand Swarna Jayanti Express) के कोच संख्या एस-सात में आरपीएफ के एएसआई कृष्णा राय जवानों के साथ चढ़े. उन्होंने देखा कि बर्थ संख्या एक, चार, नौ व 12 पर चार युवतियां यात्रा कर रही हैं.

Also Read: बच्चों से मोबाइल चोरी कराकर कोलकाता में बेचने वाले अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के छह आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ करने पर उक्त युवतियों ने बताया कि वे सभी दिल्ली (Delhi) जा रही हैं तथा उन्हें एस-छह कोच में बर्थ संख्या 25 व 28 पर बैठे सोमरा मुंडा (ग्राम बोकरंदा थाना लापुंग जिला रांची) तथा मंजू होरो (ग्राम सारीगिरिजा टोली थाना कर्रा जिला खूंटी) द्वारा ले जाया जा रहा है. इसके बाद युवतियों व उन्हें दिल्ली ले जा रहे दो लोगों को ट्रेन से उतार कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया. जहां पूछताछ के क्रम में सोमरा मुंडा व मंजू होरो ने बताया कि वे चार युवतियों को दिल्ली ले जा रहे थे. ये उन्हें वहां काम कराने के लिए ले जा रहे थे.

Also Read: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार गिराने की साजिश की CBI जांच के लिए हाइकोर्ट में PIL, राइट टू वोटर का दिया हवाला

दिल्ली के लोगों को इन लड़कियों को देने के एवज में उन्हें एक लड़की पर दस हजार रूपये मिलते. दोनों ने स्वीकार किया कि वे पूर्व में कई लड़कियों को काम करने के लिये दिल्ली ले गये हैं. सोमरा मुंडा व मंजू होरो रिश्ते में चाचा-भतीजी हैं. युवतियों को बरामद करने वाले दल में एसआई निरंजन कुमार, महिला उपनिरीक्षक स्मृति रेखा दत्ता, महिला आरक्षी खुशबू व पिंकी कुमारी शामिल थे.

Also Read: रांची में हुई हल्की बारिश, इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, झारखंड में कब से कमजोर पड़ रहा Monsoon

आरपीएफ बरकाकाना (RPF Barkakana) द्वारा बरामद की गयी चारों युवतियां ग्राम रायवा बड़का टोली थाना कामडारा जिला गुमला (झारखंड) की रहने वाली हैं. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बताया है. आरपीएफ निरीक्षक एक रमेश ने गुमला जिले के कामडारा थाना से संपर्क कर वहां से पुलिस अधिकारियों को बुला कर चारों युवतियों को उन्हें सौंप दिया. साथ ही इन युवतियों को दिल्ली ले जाने वाले मानव तस्कर सोमरा मुंडा व मंजू होरो को भी कामडारा पुलिस के हवाले कर दिया है. आगे की कार्रवई कामडारा पुलिस द्वारा की जायेगी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें